रविवार, 7 जुलाई 2024
देवरिया। सुरौली थाना क्षेत्र में रविवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितिमें मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है।मायके वाले ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है।पकौली के रहने वाली हलिमा खातून (23) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे इलाज के लिए आनन-फानन में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने हलिमा खातून को मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत की खबर पाकर मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे। इसी बीच पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मायके वालों ने ससुरालियों पर बेटी को मारने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें