एलन मस्क के ऊपर जुलाई में घनघोर बारिश हो रही है। बारिश भी किसकी? केवल डॉलरों की। जुलाई से पहले 2024 की कमाई के मामले में दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क टॉप लूजर थे। इधर कुछ ही दिनों में वह 37.9 अरब डॉलर की कमाई के साथ टॉप गेनर की लिस्ट में आ गए।इसके बावजूद भी मस्क 2024 की कमाई के मामले में अभी छठे स्थान पर हैं। हालांकि, टेस्ला के सीईओ दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति हैं।सोमवार को मस्क की संपत्ति में 11 अरब डॉलर का और इजाफा हुआ। इससे पहले बीते मंगलवार को एक ही दिन में उन्होंने 15.3 अरब डॉलर कमाया था। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में मस्क अब 267 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर अमेजन के पूर्व सीईओ जेफ बेजोस हैं। इनकी कुल संपत्ति 221 अरब डॉलर है।
एक टिप्पणी भेजें