लोकसभा में स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार उतारने के बाद अब विपक्ष डिप्टी स्पीकर का चुनाव लड़ने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक इंडिया अलायंस फैजाबाद से वरिष्ठ सांसद अवधेश प्रसाद को उपसभापति का दावेदार बना सकता है.
जानकारी के मुताबिक, भारत गठबंधन के इस प्रस्ताव का कई पार्टियों ने स्वागत किया है. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्हें अवधेश प्रसाद के नाम पर कोई आपत्ति नहीं है. ऐसे में कांग्रेस, टीएमसी और एसपी ने अवधेश प्रसाद के नाम पर सहमति जताई है. उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान अवधेश प्रसाद को इंडिया अलायंस का उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
विधानसभा चुनाव में विपक्ष इस मुद्दे पर लड़ेगा
अवधेश प्रसाद को डिप्टी स्पीकर उम्मीदवार बनाकर विपक्ष देश के दलितों को संदेश देना चाहता है. इसके साथ ही वह विपक्ष द्वारा शुरू की गई संविधान बचाने की मुहिम को भी मजबूत करना चाहते हैं. लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में इंडिया अलायंस की ओर से के सुरेश को भी नामित किया गया था. कुल मिलाकर विपक्ष संविधान बचाने की मुहिम छोड़ना नहीं चाहता. अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए विपक्ष इस मुद्दे का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में जीत के लिए करना चाहता है.
अवधेश प्रसाद मुलायम सिंह के करीबी थे
बता दें कि अवधेश प्रसाद मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते हैं. वहीं, सपा भी मुस्लिमों और यादवों से अलग रुख अपनाकर आगे बढ़ना चाहती है. ऐसे में दलित उनके निशाने पर हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में अवधेश प्रसाद फैजाबाद सीट से सांसद चुने गए हैं। उन्होंने यहां से बीजेपी के लल्लू सिंह को भारी अंतर से हराया था. उनकी जीत कई मायनों में आश्चर्यजनक थी.
एक टिप्पणी भेजें