मुरादाबाद। जनपद के थाना मुंढापांडे क्षेत्र निवासी दो चचेरे भाइयों ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिम को तहरीर दी। जिसमें दोनों भाईयों मुकर्रम और ताहिर ने बताया कि सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने ढाई लाख रुपये ठगे है।मूंढापांडे के सकटूनगला निवासी मुकर्रम और उसके चचेरे भाई ताहिर ने बताया कि भगतपुर क्षेत्र में रहने वाले युवक ने सऊदी अरब में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। आरोपित ने इलेक्ट्रीशियन के पद पर नौकरी लगवाने की बात कही, जिसमें 35 हजार रुपये प्रति माह सैलरी दिलाने की बताई की। आरोपित ने दोनों भाइयों से दो लाख पचास हजार रुपये ले लिए और जून में सऊदी अरब भेजवाने को कहा। जब समय सीमा बीत गया तो दोनों भाइयों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
एक टिप्पणी भेजें