बुधवार, 3 जुलाई 2024

चूरु। जिले की भानीपुरा थाना पुलिस की टीम ने डीएसटी के सहयोग से मालसर गांव के पास एक गुजरात नंबर के ट्रक कैंटर गाड़ी से एक करोड़ रुपये कीमत की 13 किलो 715 ग्राम अफीम जब्त कर अंतरराज्यीय तस्कर सवाई सिंह पडिहार पुत्र जवाहर सिंह (50) निवासी सुंदरवास थाना प्रताप नगर उदयपुर को गिरफ्तार किया है।
एक टिप्पणी भेजें