मुंबई से सटे भिवंडी शहर में एक 9 साल की नाबालिग लड़की से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
बच्ची के पिता सुरेंद्र यादव ने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ काम पर गए थे और बेटा स्कूल लेकिन छोटी बेटी घर पर ही थी. बेटा जब स्कूल से घर लौटा तो उसने देखा कि बहन घर पर नहीं मिली. उसने अपनी बहन को इधर-उधर काफी जगह तलाश किया पर कहीं नहीं मिली. जब वो शाम के समय घर लौटे तो बेटे ने इसकी जानकारी उन्हें दी.
रेप के बाद 9 साल की बच्ची की हत्या
पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने बेटी उस बिल्डिंग में ढूंढा जहां वो रह रहे थे. बिल्डिंग की तीसरी मंजल पर मासूम बेहोशी की हालत में मिली. तुरंत ही उसे उठा कर भिवंडी के इंदिरा गांधी अस्पताल पहुंचाया. लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि रेप के बाद गला दबाकर मासूम की हत्या की गई है. मृतक बच्ची के पिता पावरलूम में और मां सोनाले स्थित एक फैक्ट्री में काम करती है. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और दो लड़कियां काम कर अपने माता-पिता का हाथ बंटाती हैं. मृतका घर पर सबसे छोटी थी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले पर सीनियर पुलिस ऑफिसर विनायक गायकवाड़ ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने वारदात की बारीकी से जांच की गई. आरोपी अभय यादव को महज दो घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. जिस घर में बच्ची बेहोश मिली थी वो मकान अभय यादव का ही था. आरोपी के खिलाफ रेप और हत्या का केस दर्ज कर सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
एक टिप्पणी भेजें