घर छोड़कर जहां गया वहां भी काटा
यूपी के सौरा गांव के रहने वाले 24 वर्षीय युवक को सांप के काटने के कारण घर छोड़कर कहीं और रहने की सलाह दी गई थी. इसके बाद वह राधानगर में अपनी मौसी के पास रहने लगा, लेकिन वहां उसे पांचवें सांप ने डस लिया.
सामने आया एक अजीब संयोग
6 जुलाई को, जब उसके माता-पिता उसे घर लेकर आए, उसके कुछ दिन बाद ही उसे एक और सांप ने काट लिया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया और वह ठीक हो गया. दुबे ने बताया कि जब भी उन्हें सांप ने काटा तो उन्हें इसका पूर्वाभास हो गया और ये घटनाएं हमेशा शनिवार या रविवार को ही घटित हुईं.
हर साल 50 हजार लोगों की होती है मौत
भारत में हर साल करीब 50,000 लोग सांप के काटने से मारे जाते हैं. सालाना अनुमानित 3-4 मिलियन सांपों के काटने की घटनाओं में से करीब 90 प्रतिशत सांपों के बड़े चार समूह के कारण होते हैं - कॉमन क्रेट, इंडियन कोबरा, रसेल वाइपर और सॉ-स्केल्ड वाइपर.
इंडोनेशिया में महिला को निगल गया था अजगर
पिछले हफ्ते ही इंडोनेशिया में एक 30 वर्षीय महिला को अजगर ने पूरी तरह निगल लिया था. जब उसका पति उसे ढूंढ़ने गया तो उसने पाया कि उसके पैर 30 फीट लंबे सांप के मुंह से बाहर निकले हुए थे. उसने हमला करके सांप को मार डाला, लेकिन तब तक महिला को बचाने के लिए बहुत देर हो चुकी थी. फिर सांप को बीच से काटकर महिला का शव बाहर निकाला गया था.
एक टिप्पणी भेजें