Terrorist attack in Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले एक और घटना सामने आई है. मांझकोट क्षेत्र के ग्लूटी गांव में आतंकियों ने सेना के पोस्ट पर तैनात जवान पर फायरिंग की.
-
इस गोलीबारी के दौरान सतर्क सुरक्षा चौकी पर तैनात जवान भी ने आतंकवादियों पर फायरिंग की. इस घटना सुबह 3:50 बजे हुई. अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भागने में सफल रहे. आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सेना और पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इसको लेकर सेना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
सेना ने 6 आतंकियों को मारा गिराया था
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए थे. जबकि सेना ने 6 आतंकियों को मारा गिराया था. इससे पहले सेना को दो अलग-अलग जगहों पर आतंकवादियों की मौजूदगी जानकारी मिली थी. इसके बाद सेना ने आतंक विरोधी अभियान चलाया था. इस दौरान ही सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि जिले के फ्रिसल चिन्निगम इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबालों के बीच मुठभेड़ हुई.
गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाएं सामने आई हैं. इससे पहले 27 जून को, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के गंदोह, भद्रवाह सेक्टर में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था. पिछले महीने, 9 जून की शाम को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादी हमले के बाद तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई थी, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी और 33 अन्य घायल हो गए थे.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें