शुक्रवार, 12 जुलाई 2024


कैप्टन अंशुमन की विधवा स्मृति पेशे से इंजीनियर, मां-बाप प्रिंसिपल.पति की शहादत से 5 महीने पहले हुई थी शादी
Captain Anshuman Singh Wife Smriti Profile: देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले कैप्टन अंशुमन सिंह को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है। गत 5 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अलंकरण समारोह में बलिदान कैप्टन के परिवार को अवार्ड प्रदान किया।कैप्टन अंशुमन की पत्नी स्मृति और मां मंजू सिंह ने अवार्ड ग्रहण किया, लेकिन अवार्ड ग्रहण करने के बाद स्मृति सुर्खियों में आ गईं। पहले तो अवार्ड लेते समय स्मृति को भावुक देखकर देशवासी भावुक हो गए।इसके बाद मीडिया से बात करते जब स्मृति ने अंशुमन के साथ अपनी प्रेम कहानी, उनसे हुई आखिरी बातचीत के बारे में बताया तो उस समय के माहौल ने देशवासियों को और भावुक कर दिया। स्मृति के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। देशवासी स्मृति के प्रति सहानुभूति दिखाने लगे। इस बीच दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई। दिल्ली के अहमद ने स्मृति की मेडल लेते हुए फोटो पर अश्लील कमेंट कर दिया। फिर अंशुमन के मां-बाप ने स्मृति ने गंभीर आरोप लगाए, जिन पर पलटवार करते हुए स्मृति ने अपना पक्ष रखा। फिलहाल मामला चर्चा में है, इस बीच आइए स्मृति के बारे में जानते हैं…
एक टिप्पणी भेजें