कुल्लू। थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। इस साल कुल्लू में शराब की कीमतों में हुई वृद्धि के बाद शराब की तस्करी बढ़ गई है।शराब के पकड़े जाने का मामला मंगलवार उस दौरान सामने आया जब पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति शराब का अवैध कारोबार कर रहा है।सूचना के बाद पुलिस ने तेगुबेहड में किराए के मकान में दबिश दी। जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की। पुलिस ने शराब की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने तेगूबेहड़ में गुप्त राम के किराये के कमरे की तलाशी के दौरान 192 बोतलें अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल स्टैग, 108 बोतलें ओल्ड मोन्क, 60 बोतलें बियर मार्का टुबोर्ग व 120 बोतलें देशी शराब मार्का संतरा* बरामद की गई है । इस सन्दर्भ में उपरोक्त गुप्त राम के विरुद्ध थाना भुंतर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा आगामी अन्वेषण जारी है।
मंगलवार, 9 जुलाई 2024
You Might Also Like
एक टिप्पणी भेजें