जब से दुनिया शुरू हुई है, तब से लेकर अब तक इंसान का वश सिर्फ एक ही चीज़ पर नहीं है - 'मृत्यु'. कोई कितनी भी दौलत हासिल कर ले या कितना भी रुतबा बना ले, उसे इस दुनिया से जाना ही पड़ता है.
हालांकि एक अरबपति सीधे मौत को चुनौती दे रहा है और उसका दावा है कि वो ऐसी तकनीक विकसित कर रहा है, जिससे वो 'अमर' हो जाएगा. आमतौर पर लोग वो पाने की ज़िद करते हैं, जो हासिल की जा सके लेकिन अमेरिका के एक अरबपति ब्रायन जॉनसन ने 'अमर' होने की ठान ली है. वो इसके लिए हर वो चीज़ कर रहा है, जो उसके बस में है. अपना काम काज छोड़कर वो अपनी बेशुमार दौलत को सिर्फ इस रिसर्च में लगा रहा है कि उसे किस तरह अमरत्व का फॉर्मूला हासिल करना है.'अमर' होने की सनक में अरबपति
साइंस फिक्शन जैसी लगने वाली ये कहानी अमेरिकन अरबपति ब्रायन जॉनसन की है. ब्रायन ने बताया है कि वो अपना बर्थडे 12 महीने के बजाय 19 महीने में एक बार मनाने लगे हैं. इसकी वजह उनकी अजीबोगरीब जीन थैरेपी है. ब्रायन का दावा है कि उन्होंने फोलिस्टैटिन जीन थैरेपी ली थी, जिसके बाद उनकी उम्र इंसानों की सामान्य उम्र से 30 फीसदी ज्यादा हो सकती है. दरअसल इस थैरेपी को चूहों पर टेस्ट किया जा चुका है, जिनकी उम्र 30 प्रतिशत बढ़ गई. थैरेपी को लेने के बाद ही वो अपना जन्म दिन हर 19 महीने में मना रहे हैं क्योंकि उनकी एजिंग प्रोसेस स्लो हो चुकी है. वे पहले भी अपनी एज रिवर्सिंग टेक्नोलॉजी को लेकर चर्चा में रहे हैं, जिसमें उन्होंने अपने बेटे के खून से अपने खून को बदलवाया था और दावा किया था कि उन्हें इसके पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिले.
साइंस फिक्शन जैसी लगने वाली ये कहानी अमेरिकन अरबपति ब्रायन जॉनसन की है. ब्रायन ने बताया है कि वो अपना बर्थडे 12 महीने के बजाय 19 महीने में एक बार मनाने लगे हैं. इसकी वजह उनकी अजीबोगरीब जीन थैरेपी है. ब्रायन का दावा है कि उन्होंने फोलिस्टैटिन जीन थैरेपी ली थी, जिसके बाद उनकी उम्र इंसानों की सामान्य उम्र से 30 फीसदी ज्यादा हो सकती है. दरअसल इस थैरेपी को चूहों पर टेस्ट किया जा चुका है, जिनकी उम्र 30 प्रतिशत बढ़ गई. थैरेपी को लेने के बाद ही वो अपना जन्म दिन हर 19 महीने में मना रहे हैं क्योंकि उनकी एजिंग प्रोसेस स्लो हो चुकी है. वे पहले भी अपनी एज रिवर्सिंग टेक्नोलॉजी को लेकर चर्चा में रहे हैं, जिसमें उन्होंने अपने बेटे के खून से अपने खून को बदलवाया था और दावा किया था कि उन्हें इसके पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिले.
इसके अलावा उन्होंने अपने पिता को अपना खून चढ़वाया, जिससे उनकी उम्र 25 साल कम हो गई. उनका दावा है कि अपने 17 साल के बेटे का खून चढ़वाने के बाद उनकी फिटनेस 18 साल के युवाओं जैसी हो गई. हालांकि उनकी लाइफस्टाइल भी काफी मुश्किल है. वो सुबह 11 बजे तक खाना खा लेते हैं और इसके बाद कुछ नहीं खाते. शुद्ध शाकाहारी खाना और अखरोट का हलवा खाते हैं. नींद पूरी लेने के लिए रात साढ़े 8 बजे तक वो सो भी जाते हैं.
एक टिप्पणी भेजें