उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से सीवान (बिहार) जा रही एक बस एक अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे उसमें सवार पांच यात्रियों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।
पाल के अनुसार, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जगदीशपुर में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पाल ने कहा कि पांचों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बेगूसराय में कार-ऑटो रिक्शा की टक्कर में पांच की मौत, तीन अन्य घायल
बिहार के बेगूसराय जिले में एफसीआई थाना क्षेत्र में रतन चौक के पास मंगलवार को एक कार और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। बेगूसराय पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सुबह ऑटो रिक्शा में सवार लोग हाथीदह जंक्शन से वापस बेगूसराय की ओर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही एक कार ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल हुए तीन लोगों को इलाज के लिए नजदीकी चिकित्सा केंद्रों में ले जाया गया है। मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बयान में कहा गया है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की आगे जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें