दिन है तो रात होगी, उजाला है तो अंधेरा भी होगा. यानी जब सूर्योदय होता है तो सूर्यास्त भी निश्चित है. ये बातें हम बचपन से सुनते और देखते आ रहे हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर एक बार सूर्योदय तो हो गया, लेकिन सूर्यास्त महीनों तक नहीं होता.
दिन तो दिन, आधी रात को भी यहां पर तेज धूप निकली रहती है. यानी रात के बारह बजे भी आप दोपहर का मजा ले सकते हैं. क्या आप ऐसी किसी जगह के बारे में जानते हैं? अगर नहीं जानते तो हम बता दें कि ऐसी एक जगह नॉर्वे में है, जिसका नाम लोफोटेन है. हालांकि, ये इकलौती ऐसी जगह नहीं है, इसके अलावा भी धरती कई जगहें हैं, जहां पर आपको हमेशा धूप मिलेगी. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर लोफोटेन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को मिशेल वोन काल्बेन (@michellevonkalben) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि लोफोटेन में आधी रात का सूरज निकल आया है. कल सूरज आखिरी बार अस्त हुआ और दोबारा उग आया. अब यह ध्रुवीय दिवस के दौरान कई हफ्तों तक क्षितिज से ऊपर रहेगा. इसके विपरीत सर्दियों में ध्रुवीय रात होती है, जब सूरज कई हफ्तों तक क्षितिज से नीचे रहता है, जिससे उत्तरी रोशनी जैसी अन्य घटनाओं के साथ बहुत सारा जादुई अंधेरा पैदा होता है.
एक टिप्पणी भेजें