- 'कोई नालायक व्यक्ति ही..' विवादित बयान को लेकर कामरान अकमल पर फिर भड़के हरभजन सिंह, देखें VIDEO | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 13 जून 2024

'कोई नालायक व्यक्ति ही..' विवादित बयान को लेकर कामरान अकमल पर फिर भड़के हरभजन सिंह, देखें VIDEO

 


Harbhajan Singh vs Kamran Akmal: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान एक चैनल पर सिखों को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल की जमकर आलोचना की जा रही है।

इसे लेकर हरभजन सिंह लगातार कामरान का विरोध कर रहे हैं। कामरान ने विवादित बयान पर माफी भी मांग ली है लेकिन फिर भी भज्जी ने उन्हें माफ नहीं किया है।

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने एक बार फिर से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल की सिख समुदाय पर की गई टिप्पणी की निंदा की और इसे "बेतुका" और "बचकाना" बताया। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सिंह ने कहा, "यह एक बहुत ही बेतुका बयान और एक बहुत ही बचकाना हरकत है जो केवल एक 'नालायक' व्यक्ति ही कर सकता है।"

हरभजन ने कामरान को दी ये सलाह

हरभजन सिंह ने यह भी कहा कि कामरान को यह समझना चाहिए कि किसी के धर्म के बारे में कुछ भी कहने और उसका मज़ाक उड़ाने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने पूरे इतिहास में सिखों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि -"मैं कामरान अकमल से पूछना चाहूँगा कि क्या आप सिखों के इतिहास को जानते हैं, सिख कौन हैं और सिखों ने आपके समुदाय, आपकी माताओं, बहनों को बचाने के लिए जो काम किया है, उसके बारे में जानते हैं। यह अपने पूर्वजों से पूछो, रात 12 बजे सिख मुगलों पर हमला करके तुम्हारी मां-बहनों को बचाते थे, इसलिए बकवास करना बंद करो।"

कामरान अकमल ने मांगी माफी

बता दें कि इससे पहले कामरान अकमल ने एक्स पर एक ट्वीट कर माफी मांगी थी। उन्होंने लिखा था कि "मुझे अपनी हालिया टिप्पणियों पर गहरा खेद है और मैं @harbhajan_singh और सिख समुदाय से ईमानदारी से माफ़ी मांगता हूं। मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे। मैं दुनिया भर के सिखों का बहुत सम्मान करता हूं और मेरा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। मैं सच में खेद व्यक्त करता हूं।'

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...