यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC-NET) 2024 जून सेशन की परीक्षा की नई डेटशीट जारी कर दी है। नई डेटशीट के अनुसार यूजीसी नेट की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित होगा।
-
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC-NET) 2024 जून सेशन की परीक्षा की नई डेटशीट जारी कर दी है। नई डेटशीट के अनुसार यूजीसी नेट की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित होगा।
वहीं NCET 2024 परीक्षा 10 जुलाई को होगी, ज्वाइंट CSIR UGC NET 2024 की परीक्षा 25 से 27 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। अखिल भारतीय आयुष पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (AIAPGET) 2024 पहले से निर्धारित 6 जुलाई को होनी है। इससे पहले UGC नेट 2024 की जून शिफ्ट की परीक्षा 18 जून रो गो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
इससे पहले यूजीसी नेट 2024 की जून शिफ्ट की परीक्षा 18 जून को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी, हालांकि 19 जून को परीक्षा रद्द कर दी गई थी। 18 जून को परीक्षा 317 से अधिक शहरों में दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी, जिसके लिए 9 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।
जीसी नेट परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है, ताकि भारतीय विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप और पीएचडी प्रोग्रामों में नामांकन के लिए योग्यता तय की जा सके। इस साल, NTA ने UGC की ओर से पेन-पेपर मोड में UGC NET का आयोजन किया था, हालांकि वर्ष 2018 से पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) UGC-NET का आयोजन करता था।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें