T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया रविवार को 6 रन से जीतने में कामयाब रही तो इसके पीछे जसप्रीत बुमराह सबसे बड़ी वजर रहे। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में केवल 14 रन दिए और 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
आकाश चोपड़ा ने अक्षर की तारीफ की
आकाश चोपड़ा ने बुमराह के बाद अक्षर पटेल को टीम इंडिया का दूसरा मैच विनर बताया। उन्होंने लिखा 'बुमराह के बाद अक्षर पटेल थे जो कल प्लेयर ऑफ द मैच के हकदार थे। उन्हें कल के मैच में अंडररेटेड समझा गया। लेकिन इस बारे में सोचें-
4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 20 रन बनाए, जो सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के कुल रन से ज्यादा था। इसमें विराट कोहली के भी रन जोड़ लें तो यह 21 होता है। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में उस्मान खान को उस वक्त किया जब दो-तीन गेंदबाज असफल रहे, क्योंकि और 15-20 रन की साझेदारी से टीम इंडिया मैच से बाहर हो जाती। इसके बाद उन्होंने 16वें ओवर में केवल 2 रन खर्चे। अक्षर ने क्या शानदार प्रदर्शन किया।
टीम इंडिया के बचे हैं दो मैच
टीम इंडिया को अभी दो और मुकाबले खेलने हैं। 4 प्वाइंट के साथ टीम इंडिया फिलहाल नंबर वन पर काबिज है। अब टीम इंडिया को 12 जून को यूएसए के खिलाफ और 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलना है। एक और जीत टीम इंडिया की जगह सुपर-8 में पक्की कर देगी।
एक टिप्पणी भेजें