T20 World Cup 2024 के सुपर 8 में पहुंचने वाली एक और टीम का ऐलान हो गया है। साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने सुपर 8 के लिए क्वॉलिफाई किया है। त्रिनिदाद में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को मात दी।
त्रिनिदाद में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए थे। यहां तक कि टीम के 9 विकेट 18वें ओवर में ही गिर गए थे और उस समय टीम का स्कोर 112 रन था, लेकिन शेरफन रदरफोर्ड ने आखिरी दो ओवरों में अकेले 37 रन बनाए और मैच पलट दिया था। वहीं, जब न्यूजीलैंड की टीम 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन बना सकी और मुकाबला 13 रनों से हार गई। कीवी टीम की ये इस टूर्नामेंट में दूसरी हार है। टीम का नेट रन रेट पहले से ही खराब है। ऐसे में टीम अपने दम पर सुपर 8 के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाएगी। न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर ने एक बार फिर से टीम को निराश किया। टीम के पांच विकेट 63 रन पर गिर गए थे।
ये भी T20 World Cup IND vs USA: ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद सिराज हुए बेस्ट फील्डर के लिए नॉमिनेट, किसको मिला मेडल?
इस मैच में वेस्टइंडीज की ओर से 39 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट निकाले थे। वहीं, जब कीवी टीम 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। हालांकि, ग्लेन फिलिप्स ने 40 और मिचेल सैंटनर ने 21 रन बनाकर थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन अल्जारी जोसेफ के चार विकेट, गुडाकेश मोती के 3 विकेटों की बदौलत वेस्टइंडीज को जीत मिली और टीम लगातार तीसरा मैच जीतने में सफल हुई।
एक टिप्पणी भेजें