Rajasthan lok sabha chunav result: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर इस बार मतदान से लेकर मतगणना इतनी रौचक पहले कभी नहीं हुई। जिन सीटों पर सरकार के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक ने रोड़ शो किया,जनसभाएं की अधिकांश सीटें भाजपा गवां बैठी।
राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट पर भी फलौदी सट्टा बाजार से लेकर एग्जिट पोल के तमाम नतीजों,कयासों को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया। ऐसा रिजल्ट आया जिसने सभी को चौंका दिया।
दौसा लोकसभा सीट पर एक ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरारी लाल मीना मैदान में थे तो भाजपा से कन्हैयालाल मीना सामने थे। भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाएं की लेकिन मुरारी से जीत नहीं पाए।
कांग्रेस के मुरारी लाल मीना ने भाजपा के कन्हैया की ऐसी बंशी बजाई की सियासी गलियारों में जोरदार गूंज सुनाई दी। हर कोई दौसा सीट पर कांग्रेस की जीत को सचिन पायलट की जीत बता रहा है। मुरारी लाल ने मतगणना के अंतिम राउंड तक बीजेपी को बढ़त नहीं बनाने दी। आखिरकार भाजपा को 2,37,340 वोटों से करारी शिकस्त दी।
दौसा लोकसभा चुनाव सीट जो हॉट सीट बन गई थी। क्योंकि 2 साल लोकसभा सीट से भाजपा के गद्दार नेता किरोड़ी लाल मीणा और कांग्रेस के गद्दार नेता सचिन पायलट की प्रतिष्ठा की सीट बनी । इस सीट पर पिछले 15 सालों के बनवास से बाद कांग्रेस के उम्मीदवार मुरारी लाल मीना ने 237340 जीत दर्ज की है
इधर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दौसा में भाजपा उम्मीदवार कन्हैयालाल मीणा के पक्ष में रोड शो भी किया किया। लेकिन मोदी फैक्टर दौसा लोकसभा सीट रोड शो देखने वाली जनता को वोटो में बदल नहीं कर पाये।
उधर दौसा लोकसभा सीट जीतने के लिए डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने चुनाव के दौर में महवा की चुनावी सभा में कहा था,अगर दौसा लोकसभा सीट भाजपा नहीं जीती तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।
जिसे फिर मतदान होने के बाद मेहंदीपुर बालाजी के नांदरी गांव के विवाद मामले की महापंचायत में मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात दोहराई थी ।
राजस्थान में लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को सुबह 8 बजे से पं नवल किशोर शर्मा पीजी कॉलेज में मतगणना शुरू होने साथ कांग्रेस का दबदबा नजर आया जहां पोस्ट बैलट की मतगणना शुरू होने के साथ ही कांग्रेस ने बढ़त बनाते हुए नजर आई कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा को पोस्ट बेलेट 9398 मत प्राप्त हुए तो वहीं कन्हैयालाल मीणा को 4617 मत मिले ।
बात करें पिछले लोकसभा चुनाव 2019 की तो दौसा से लोकसभा चुनाव भाजपा को करीब 75 हजार मतों से जीत दर्ज की थी । पिछले लोकसभा चुनाव में दौसा से 10 का जसकौर मीना, नवनिर्वाचित कांग्रेस के सांसद मुरारी लाल मीणा की पत्नी सविता मीणा को हराकर सांसद बनी थी ।
अब दौसा लोकसभा सीट से अपनी पत्नी सविता मीणा हर का बदला लेते हुए कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा ने 2 लाख 37 हजार 340 मतों की जीत दर्ज की है ।
शायद ये दौसा के लोकसभा चुनाव के इतिहास में अब तक की कांग्रेस की सबसे बड़ी जीत है। जिसके चलते दौसा लोकसभा सीट की मतगणना में मुरारीलाल ने भाजपा को एक भी राउन्ड मे बढत भी लेने दी ।
अपनी जीत पर निर्वाचित होते ही दौसा नवनिर्वाचित सांसद मुरारी लाल मीणा बोले की कांग्रेस सचिन पायलट ने दौसा लोकसभा सीट पर अच्छी-खासी मेहनत की है। जिसके चलते जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाइयां देकर जीत का जिसने मनाया ।
एक टिप्पणी भेजें