Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की 185वीं बरसी पर मस्तुआना साहिब में आयोजित राज्य स्तरीय समागम में ने कहा कि 25 वर्ष तक राज करने का दावा करने वाले शिरोमणि अकाली दल को आज जालंधर पश्चिमी में प्रत्याशी तक नहीं मिला है, पहली दफा तकड़ी में हाथी तुल रहा है।
अकाली दल की यह स्थिति पंजाब की जनता ने ही बनाई है। अकाली दल समाप्त होने की अंतिम कगार पर पहुंच चुका है। एक तरफ प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा और दूसरी ओर सुखबीर सिंह बादल हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान कहा कि पिछली सरकारें महाराजा रणजीत सिंह के शासन की तरह पंजाब में शासन देने के दावे करते रहे हैं, किन्तु पंजाब को जमकर लूटते रहे हैं। बाबा नानक की तकड़ी कहकर बाबा नानक की वाणी का अनादर किया है। अकाली दल ने पंजाब को बदनाम करने में जरा भी कसर नहीं छोड़ी है।
एक टिप्पणी भेजें