- PM Modi Oath Ceremony 2024 Date Time: कब और कहां प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, जानिए हर डिटेल | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 9 जून 2024

PM Modi Oath Ceremony 2024 Date Time: कब और कहां प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, जानिए हर डिटेल

 


PM Modi Oath Ceremony 2024 Date Time: NDA दल के नेता नरेंद्र मोदी रविवार को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

मंत्रियों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है।

Narendra Modi Oath Ceremony Security: दिल्ली में 2 दिन के लिए ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध, धारा 144 लागू

प्रधानमंत्री मोदी कब लेंगे शपथ (When will PM Modi take oath)

नरेंद्र मोदी 9 जून यानि कि रविवार शाम 7 बजकर 15 मिनट पर शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन ने पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार 9 जून को शाम करीब 7:15 बजे होगा।

कहां होगा शपथ ग्रहण समारोह (Where will the swearing-in ceremony take place)

नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में होगा। इसके लिए राष्ट्रपति भवन की ओर से तैयारियां जारी है। भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक यूट्यूब चैनल ने शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले राष्ट्रपति भवन से एक वीडियो जारी किए हैं, जिसमें रविवार शाम को बड़े पैमाने पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां दिखाई गईं।

शपथ ग्रहण में कितने गेस्ट (How many guests Invited for swearing-in ceremony)

इस समारोह में 8000 से ज़्यादा गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। विभिन्न देशों के विदेशी नेताओं ने इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रण स्वीकार कर लिया है और वे रविवार को नई दिल्ली पहुंचने की योजना बना रहे हैं। समारोह के बाद, गणमान्य लोग राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित औपचारिक भोज में शामिल होंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि श्रीलंका, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और अन्य पड़ोसी देशों के नेताओं ने मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...