प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की व्यस्तताओं से अब फारिग हो चुके हैं. वह स्पिरिचुअल ब्रेक से लौटकर आ चुके हैं. पीएम मोदी ने अब कामकाज पर फोकस करना शुरूकर दिया है.
वह रविवार 2 जून को ताबड़तोड़ 7 बैठकें करेंगे. इनमें से एक में पीएम मोदी 100 दिन के एजेंडे पर अब तक की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. साथ ही चक्रवात रेमल से मची तबाही और हीट वेव से पैदा हुए हालात की भी समीक्षा करेंगे. रेमल चक्रवात की वजह से पूर्वोत्तर के राज्यों में व्यापक पैमाने पर जान और माल की हानि हुई है. वहीं, हीट वेव की वजह से दर्जनों लोगों को जान गंवानी पड़ी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की व्यस्तताओं से अब फारिग हो चुके हैं. वह स्पिरिचुअल ब्रेक से लौटकर आ चुके हैं. पीएम मोदी ने अब कामकाज पर फोकस करना शुरूकर दिया है.
एक टिप्पणी भेजें