पीएम नरेंद्र मोदी और उनका मंत्रिमंडल तीसरी बार राष्ट्रपति भवन में शपथ ले रहा था. दूसरी ओर, आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकी हमला बोल दिया.
जम्मू-कश्मीर के नेता फारूक अब्दुल्ला सहित कई नेताओं ने हमले की निंदा की. वहीं, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हमले की निंदा करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में शांति का प्रचार पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है.
खरगे ने आतंकी हमले की निंदा की
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया और कहा कि जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी एनडीए सरकार शपथ ले रही है और कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष देश में हैं, तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हुए एक कायराना आतंकवादी हमले में कम से कम 10 भारतीयों की जान चली गई है.
उन्होंने कहा कि हम अपने लोगों पर हुए इस जघन्य आतंकवादी हमले और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जानबूझकर किए गए इस अपमान की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं.
पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग
खरगे ने कहा कि हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. सरकार और अधिकारियों को पीड़ितों को तत्काल सहायता और मुआवजा प्रदान करना चाहिए. अभी तीन सप्ताह पहले ही पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की गई थी और जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी घटनाएं लगातार जारी हैं. उन्होंने कहा कि मोदी और एनडीए सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में शांति का प्रचार पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है.
एक टिप्पणी भेजें