- NDA गठबंधनःमोदी को NDA का नेता चुना गया,बैठक में 16 पार्टियों के 21 लीडर शामिल; राष्ट्रपति ने लोकसभा भंग की | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 5 जून 2024

NDA गठबंधनःमोदी को NDA का नेता चुना गया,बैठक में 16 पार्टियों के 21 लीडर शामिल; राष्ट्रपति ने लोकसभा भंग की


लोकसभा चुनाव के बाद अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में बुधवार को एनडीए की पहली बैठक पीएम आवास में शाम 4 बजे हुई। एक घंटे चली बैठक में मोदी को एनडीए का नेता चुना गया।बैठक में 16 पार्टियों के 21 नेता शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक, एनडीए के सांसदों की 7 जून को बैठक होगी। इसके बाद शाम 5 से 7 बजे के बीच सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राष्ट्रपति के पास जाएंगे।राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा को सभी सहयोगी दलों के साथ वन-टू-वन बात करने और नई सरकार के स्वरूप पर चर्चा करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस बीच पीएम मोदी के इस्तीफे और कैबिनेट को भंग करने की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने लोकसभा को भंग कर दिया।लोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं। यह बहुमत के आंकड़े (272) से 32 सीटें कम हैं। हालांकि एनडीए  ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया।गठबंधन में चंद्रबाबू की टीडीपी 16 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की जेडीयू 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। दोनों ही पार्टियां इस वक्त भाजपा के लिए जरूरी हैं। इनके बिना भाजपा का सरकार बनाना मुश्किल है।

एनडीए के साथियों ने मंत्रालयों की लिस्ट सौंपी, टीडीपी ने 6 मंत्रालय और स्पीकर पद मांगा

सूत्रों के मुताबिक, टीडीपी ने 6 मंत्रालयों समेत स्पीकर पद की मांग की। वहीं, जेडीयू ने 3, चिराग ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार), मांझी ने एक, शिंदे ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार) मंत्रालयों की मांग की है। वहीं, जयंत ने कहा है कि हमें इलेक्शन के पहले एक मंत्री पद देने का वादा किया गया था। इसी तरह अनुप्रिया पटेल भी एक मंत्री पद चाहती हैं।

चंद्रबाबू नायडू ने कहा, बैठक अच्छी रही

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ’बैठक अच्छी रहीद्य हम एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़े तभी आज मीटिंग में शामिल हुए। आप लोगों को क्यों शक है। अगर हम गठबंधन का हिस्सा नहीं होते तो साथ मिलकर चुनाव कैसे लड़ते। हम साथ रहे, 3 पार्टियों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा।

एनडीए की बैठक में 16 पार्टियों के 21 नेता शामिल हुए

1. नरेंद्र मोदी, पीएम 2. जे.पी.नड्डा,भाजपा अध्यक्ष 3.राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री 4. अमित शाह, गृहमंत्री 5.चंद्रबाबू नायडू, टीडीपी 6. श्नीतीश कुमार, जदयू 7. एकनाथ शिंदे, एसएचएस 8.एच.डी. कुमारस्वामी, जेडी(एस) 9. श्चिराग पासवान, एलजीपी(आरवी) 10. जीतन राम मांझी, एचएएम 11. पवन कल्याण, जेएसपी 12. सुनील तटकरे, राकांपा 13.अनुप्रिया पटेल, एडी(एस) 14. जयन्त चौधरी, रालोद 15. प्रफुल्ल पटेल, एनसीपी 16. प्रमोद बोरो, यूपीपीएएल 17. अतुल बोरा, एजीपी 18. इंद्रा हैंग सुब्बा, एसकेएम 19. सुदेश महतो, एजेएसयू 20. राजीव रंजन सिंह, जदयू 21. संजय झा, जदयू

मोदी ने राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा, अब कार्यवाहक पीएम

पीएम मोदी ने बुधवार दोपहर 2 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंप दिया। साथ ही मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश की।राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। साथ ही उनसे व मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया कि वे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें।इससे पहले मोदी मंत्रिमंडल की सुबह 11.30 बजे आखिरी बैठक हुई।बैठक में 17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश हुई। इसमें सरकार ने तीसरी बार जीत को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद मोदी राष्ट्रपति भवन गए और अपना इस्तीफा सौंपा। मोदी अब कार्यवाहक पीएम रहेंगे।

हाइलाइट

एनडीए की बैठक में प्रस्ताव पारित, मोदी को दल का नेता चुना गया

शिव सेना ने मोदी को अपना समर्थन पत्र सौंपा

एनडीए की बैठक एक घंटे चली

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...