Modi Cabinet 3.0 Portfolio: मोदी सरकार 3.0 की शपथ ग्रहण समारोह के एक दिन के बाद सोमवार (10, जून) को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. मोदी 2.0 की तरह 3.0 में बीजेपी ने अपने पास बड़े मंत्रालय रखे हैं, जबकि NDA के सहयोगियों को MSME, उड्डयन मंत्रालय, हैवी इंडस्ट्रीज समेत अन्य जरूरी मंत्रालय दिए गए हैं.
आईये जानते हैं NDA के किस सहयोगी को कौन सा मंत्रालय दिया गया.
जीतनराम मांझी: बिहार कोटे से मोदी सरकार में शामिल किए गए हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी को MSME मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. वह दलित समुदाय से आते हैं और वह बिहार के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने गया लोकसभा सीट से चुनाव जीता है.
ललन सिंह: जेडीयू नेता और मुंगेर से सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को पंचायती राज मंत्री और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है.
चिराग पासवान: लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट से जीत दर्ज की है. चिराग पासवान को दो मंत्रालयों की कमान सौंपी गई है. उन्हें खेल मंत्रालय और फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय सौंपा गया है.
एचडी कुमारस्वामी: कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी को भारी उद्योग और इस्पात मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. उन्होंने कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट से जीत हासिल की है.
राम मोहन नायडू: टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू को उड्डयन मंत्रालय दिया गया है. वह मोदी कैबिनेट में शामिल सबसे युवा सांसद हैं. साल 2014 में वह 26 साल की उम्र में श्रीकाकुलम सीट से पहली बार सांसद चुने गए थे. वह लगातार तीन बार यहां से जीत दर्ज कर चुके हैं.
जयंत चौधरी: RLD प्रमुख जयंत चौधरी को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है.
जाधव प्रतापराव गणपतराव: शिवसेना सांसद जाधव प्रतापराव गणपतराव को आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में जिम्मेदारी मिली है.
रामदास अठावले: रामदास अठावले को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है.
अनुप्रिया पटेल: अपना दल (एस) की सांसद अनुप्रिया पटेल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है.
एक टिप्पणी भेजें