- Lok Sabha Results 2024: सामने आए अंतिम परिणाम, जानिए कौन-सा प्रत्याशी और किस सीट से हुआ विजयी | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 5 जून 2024

Lok Sabha Results 2024: सामने आए अंतिम परिणाम, जानिए कौन-सा प्रत्याशी और किस सीट से हुआ विजयी



 Lok Sabha Results 2024:लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम परिणाम देशवासियों के सामने हैं। हालांकि, अंत तक एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच काटे की टक्कर देखने को मिली। गौर करने वाली बात ये है कि एनडीए गठबंधन बहुमत के करीब तो पहुंच लेकिन भाजपा अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में असफल हो गई।

अब उसे जादुई आंकड़ों को छूने के लिए गठबंधन के सहयोगियों का साथ चाहिए, जिसके बाद ही किसी अंतिम फैसले पर पहुंचेंगे। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पद से राष्ट्रपति भवन पहुंचकर इस्तीफा दे दिया है। साथ ही भाजपा की ओर से ये भी ऐलान कर दिया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार पद की शपथ 8 जून को लेंगे।

आइए ऐसे में जानते हैं देश भर की 543 सीटों पर कौन उम्मीदवार जीतने में कामयाब हुए और किसे हार का मुंह देखना पड़ें। इसमें चुनाव आयोग ने देशभर में चुनाव के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं।

सीटहारपार्टी हारीजीतविजयी पार्टीजीत का अंतर
अरुकुकोथापल्ली गीताभाजपागुम्मा थामुना रानीYSRCP50580
अंडमान और निकोबारकुलदीप राय शर्माकांग्रेसविष्णु पद रायभाजपा24396
श्रीकाकुलमतिलक पेराडाYSRCPकिंजरापु राममोहन नायडूTDP327901
विजयनगरमबेलाना चंद्रशेखरYSRCPअप्पलानैदु कालीसेट्टीTDP249351
विशाखापत्तनमझांसी लक्ष्मी. बोटचा.YSRCPश्रीभारत मथुकुमिलीTDP504247
अनकापल्लीबुदि मुत्याला नायडूYSRCPसी.एम.रमेशBJP342196
काकीनाडाचलमालासेट्टी सुनीलYSRCPतांगेला उदय श्रीनिवासजनसेना पार्टी229491
अमलापुरमरापाका वरप्रसाद रावYSRCPजी एम हरीशटीडीपी
राजमुंदरीडॉ. गुडुरी श्रीनिवासYSRCPदग्गुबती पुरंदेश्वरीबीजेपी
एलुरुकरुमुरी सुनील कुमारYSRCPपुट्टा महेश कुमारटीडीपी181857
नरसापुरमउमाबाला गुडूरीYSRCPभानुपति राजू वरमाBJP276802
मछलीपट्टनमसिम्हाद्रि चन्द्रशेखर रावYSRCPबालाशौरी वल्लभनेनीजनसेना पार्टी223179
विजयवाड़ाकेसिनेनी श्रीनिवास (नानी)YSRCPकेसिनेनी शिवनाथ (चिन्नी)टीडीपी282085
गुंटूरकिलारी वेंकट रोसैय्याYSRCPडॉ. चंद्र शेखर पेम्मासानीटीडीपी344695

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...