- Lok Sabha Election: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने नतीजों के बाद किया बड़ा दावा, जानिए आप | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 6 जून 2024

Lok Sabha Election: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने नतीजों के बाद किया बड़ा दावा, जानिए आप

 


Rajasthan News: राजस्थान सहित देशभर में लोकसभा चुनाव हुए और चुनावों के नतीजे भी आए। लेकिन भाजपा नेताओं के दावों से उलट और कांग्रेस के अलाइंस के समर्थन में आए नतीजों से हर कांग्रेसी नेता उत्साहित है।

आज कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट ने देशभर में आए नतीजों पर भाजपा नेताओं को नैतिकता पर फैसला लेने की सलाह दे दी।

पायलट ने साल 1989 में स्वर्गीय राजीव गांधी का उदाहरण देते हुए कह दिया कि भाजपा को भी सीख लेनी चाहिए। जब जनता ने उन्हे समर्थन नहीं दिया उस फैसले को मानना चाहिए।

इस दौरान टोंक कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, सवाईमाधोपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरिराज गुर्जर , विधायक रामकेश मीणा , विधायक इंदिरा मीणा , पूर्व विधायक दानिश अबरार, मालपुरा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे घासी लाल चौधरी, पीसीसी उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी, पूर्व विधायक कमल बैरवा, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता, कांग्रेस नेता सऊद सईदी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।

सचिन पायलट ने अपने संबोधन मे कहा की सबसे पहले मैं टोंक सवाईमाधोपुर की जनता का आभार व्यक्त करता हु जिन्होंने हरीश जी को भारी बहुमत देकर जीताकर भेजा और हरीश मीणा जी को बधाई देता हुं।

5 साल राजस्थान में हमारे शून्य सांसद थे आज हमारे 11 सांसद है। यह छोटी बात नहीं है।

जो उत्तर प्रदेश में हुआ वह छोटी बात नहीं है, सबसे बड़ा दल उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी है। तो डबल इंजन फेल हुआ लखनऊ में और डबल इंजन फेल हुआ जयपुर में और डबल इंजन फेल हुआ हरियाणा के अंदर कांग्रेस पार्टी ने अनेक राज्यों में शानदार प्रदर्शन किया है।

राजस्थान उन राज्यों में से है जहां पर हमारे पत्रकार साथियों ने दिया एग्जिट पोल आप सब ने देखा होगा सारे एग्जिट पोल में 300 पार 400 पार यह तो 500 पार नही गए अच्छी बात है।

कोई शेयर मार्केट में खेल खेल रहा है। क्या-क्या बातें चली थी। 1 तारीख को शाम 6 बजे तो पोलिंग चल रही थी क्योंकि जो लाइन में है वह तो 8:00 बजे पोलिंग होती है। फिर एग्जिट पोल पूरे देश में कहां से आ गया।

आखिरी चरण में 6 बजे के बाद का मतदान हो रहा था उसका किसी को पता ही नहीं था। सारी बातें लोगों ने बोली ओपिनियन पोल, एग्जिट पोल लेकिन हकीकत यह थी कि देश की जनता ने 10 साल की सरकार की जो नियत थी जो शासन करने का तरीका था। जो आक्रामक रवैया था, विरोधियों को जेल में डालने की बात करते थे।

कांग्रेस के बैंक के खाते सीज करने के बात करते थे और जो आक्रमण करते थे प्रतिशोध की भावना से काम करते थे विपक्ष को कुचलना का काम करते थे। उसे सब को जनता ने सबक सिखाया आईना दिखाया है।

वह चलने वाला नहीं है। यह राजनीति में संवादहीनता चलती नहीं है। आप विचार नहीं करोगे। 147 सांसदों को एकदम निलंबित कर दोगे मनमानी करोगे।

संविधान संस्थाओं को खोखला करने का काम करोगे। यह जो वोट पड़ा है यह तमाम नीति जो नियत पिछली सरकार की रही है। उसके विरोध में पड़ा है। अभी बहुत जल्दबाजी है राष्ट्रपति किसको न्यौता देती है। क्या होता बाद की बात है।

लेकिन इस पूरे चुनाव के परिणाम का जो सारांश है चुनाव परिणाम के जो आंकड़े हैं उसकी दिशा उसका संदेश उसका मत एक तरफ जाता है कि यह वोट भाजपा और NDA के खिलाफ पड़ा है।

आपको याद होगा स्वर्गीय राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे और आजाद भारत के इतिहास में एक ही शख्स है जिसको 400 सांसद मिले थे।

राजीव गांधी जी 1984 के चुनाव में 5 साल बाद चुनाव हुए तो कांग्रेस के लगभग 200 सांसद जीत कर आए थे उसे समय राष्ट्रपति ने कहा कि राजीव गांधी जी आपके दल को सबसे ज्यादा सांसद जीता कर जनता ने भेजा है।

बहुमत नहीं मिला आप 400 से आगे 200 हो गए हैं लेकिन सबसे बड़ा दल आपका है। आप सरकार बनाए 1989 में राजीव गांधी ने कहा कि यह बात सच है कि मेरा दल सबसे बड़ा है बाकी सेकंड नंबर पर बहुत दूर का दल है।

लेकिन जनादेश मेरे खिलाफ है, उन्होंने नैतिकता का परिचय दिया और कहा की मैं सरकार नहीं बनाऊंगा। क्योंकि जनता ने मेरे खिलाफ वोट डाला है और किसी को सरकार बनाने का मौका देना चाहिए ।

आज क्या हो रहा है 303 आपके सांसद थे 70 सांसद कम हो गए तो नैतिकता का जो पैमाना 1989 में तय किया गया था । उस पर चलना चाहिए।

आपको इसलिए कह रहा हूं कि समय के साथ-साथ लोगों को समझना चाहिए की जनता का सुझाव क्या है। जनता क्या सोचकर वोट डाल रही है।

कांग्रेस पार्टी ने कहा कि अग्निवीर गलत स्कीम है यह जनता पर थोपी जा रही है। संसद में चर्चा नहीं हुई। आपने चर्चा नहीं करी और पूरे देश में सेना की भर्ती बंद कर कर आपने अग्निवीर चालू कर दिया।

17 साल के लड़के को नौकरी में डालो, 21 साल का रिटायर हो जायेगा। वह क्या करेगा हमने इसका विरोध किया और यह जनता के मन में बात थी कि यह सरकार हमने बनाई, हमारे वोट से बनी है।

यह हमारे खिलाफ काले कानून बना रही है। यह किसानों को प्रताड़ित कर रही है। किसान आंदोलन करते थे गोली चलती है, बम डाले जाते हैं, उनको पीटा जाता है, केस कराए जाते हैं।

पूरे देश में चर्चा इस बात की थी तो यह जो प्रतिरोध पैदा करने की बात है इसको लोगों ने पसंद नहीं किया जो वोट पड़ा है मैं समझता हूं वह इंडिया अलाइंस के पक्ष में पड़ा है। कांग्रेस के पक्ष में पड़ा और भाजपा एनडीए को आज आत्म चिंतन करना चाहिए।

हमारे किन कर्मों से हम 300 से 230, 240 पर आ गए हैं। लोकसभा क्षेत्र में आपने जो असीम प्यार और आशीर्वाद हरीश मीणा को दिया मैं उसके लिए बहुत आभार व्यक्त करता हूं।

हमारे सभी विधायक पूर्व विधायको ने सभी लोगों ने बिना कुछ सोचे समझे अपने चुनाव तुरंत खत्म होने के बावजूद भी पूरी ताकत के साथ काम किया। लेकिन पूरे जिले में कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह से काम किया।

भीषण गर्मी में आप सब लोगों ने संसाधन की कमी, सरकार का दबाव, पूरा प्रशासन, केंद्र सरकार, राज सरकार यहां सब लोगों ने डेरा डाला था। बड़े-बड़े मंत्री आए, केंद्र के राज्य के नेता, अभिनेता सब आए।

लेकिन असल में जो काम आप लोगों ने किया वार्डों में गांव में पंचायत में आप सब धन्यवाद के पात्र हैं मैं आपका आभारी हूं। व्यक्तिगत रूप से और राजनीतिक रूप से इस जीत से हमारे हाथों को राहुल गांधी जी के हाथों को तागत मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...