- Kuwait Fire: 'मिडिल ईस्ट में हमारे लोगों की स्थिति...', कुवैत अग्निकांड पर बोले राहुल गांधी, सरकार से की ये अपील | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 12 जून 2024

Kuwait Fire: 'मिडिल ईस्ट में हमारे लोगों की स्थिति...', कुवैत अग्निकांड पर बोले राहुल गांधी, सरकार से की ये अपील

 


Kuwait Fire 40 Indians Died: कुवैत में मजदूरों की एक इमारत में भीषण आग लगने से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई जिनमें अधिकतर भारतीय हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने इस हादसे पर दुख जताया है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट किया, 'कुवैत सिटी में आग लगने से 40 से अधिक भारतीयों की मौत की भयावह खबर से स्तब्ध और दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

राहुल गांधी ने क्या कहा?

उन्होंने आगे कहा, 'मध्य पूर्व में हमारे श्रमिकों की स्थिति गंभीर चिंता का विषय है. भारत सरकार को अपने समकक्षों के साथ मिलकर अपने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए और सम्मानजनक जीवन स्तर सुनिश्चित करना चाहिए.'

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जताया दुख

इस हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, 'कुवैत में आग लगने की घटना से मुझे गहरा सदमा लगा है, जिसमें 40 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

बनर्जी ने कहा, 'मैंने अपने मुख्य सचिव और दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर को निर्देश दिया है कि वे विदेश मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में रहें, ताकि कुवैत में पश्चिम बंगाल मूल के लोगों की स्थिति के बारे में पता चल सके और आपातकालीन आधार पर सभी उचित कदम उठाए जा सकें.'

कुवैत जा रहे विदेश राज्य मंत्री

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भीषण आग में झुलसे भारतीयों की सहायता की निगरानी करने और मारे गए लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश लाने के लिए तत्काल कुवैत के लिए रवाना हो रहे हैं. सिंह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर कुवैत जा रहे हैंय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुसार, विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह आग त्रासदी में झुलसे लोगों की सहायता की निगरानी करने और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश लाने के वास्ते स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करने के लिए तत्काल कुवैत के लिए रवाना हो रहे हैं.'

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...