ऐसे में हर तरफ चर्चा है कि आखिर इस बैठक में नीतीश कुमार क्या बड़ा फैसला लेने वाले हैं? अभी तक नीतीश कुमार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कोई न कोई नया फैसला लेते रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बार माना जा रहा है कि संजय झा को पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
पार्टी नेता संजय झा को जेडीयू का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की खबरों पर विजय कुमार चौधरी ने कहा, "मैंने भी इसके बारे में सुना है, लेकिन हमें अंतिम निर्णय का इंतजार करना चाहिए।"
देखना दिलचस्प होगा कि जेडीयू इस पर क्या फैसला लेती है। कार्यकारिणी की बैठक 11 बजे के बाद शुरू की जाएगी, उससे पहले राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक भी होगी। हालांकि बैठक से पहले पार्टी महासचिव केसी त्यागी ने कहा था कि, "यह एक अहम बैठक है क्योंकि यह लंबे समय से नहीं की गई थी। हालांकि ये एक नियमित होने वाला बैठक है। जिसका मकसद पार्टी को मजबूत करना और उसका विस्तार करना है।"
एक टिप्पणी भेजें