Mr. & Mrs. Mahi Box Office Collection: सिनेमाघरों में 31 मई को रिलीज हुई फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का बज बरकरार है. फिल्म देखने के लिए ऑडियंस की अच्छी भीड़ देखने को मिल रही हैं.
'मिस्टर एंड मिसेज माही' की दूसरे दिन की कमाई
रोमांटिक ड्रामा 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने रिलीज के पहले दिन अच्छा कारोबार किया था. लेकिन दूसरे दिन कमाई में गिरावट देखी गई है. धर्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म ने रिलीज के दो दिनों में 11 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की है. इसके साथ फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन के बारे में बात करें तो Sacnilk.com के अनुसार , फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 6.75 करोड़ कमाए थे. वहीं, रिलीज के दूसरे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. जिसके बाद अबतक की टोटल कलेक्शन 11.25 करोड़ रुपये हो गई है.
फिल्म के स्टारकास्ट
जाह्नवी कपूर राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के स्टारकास्ट पर नजर डालें तो इस फिल्म को डायरेक्टर शरण शर्मा के निर्देशन में बनाई गई है, जिसमें लीड स्टार्स के अलावा राजेश शर्मा, कुमुद मिश्रा, जरीना वहाब जैसे कलाकार भी हैं. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ राजकुमार राव की जोड़ी दर्शकों को दूसरी बार देखने को मिल रही है. साथ में डायरेक्टर शरण शर्मा के साथ भी एक्ट्रेस दूसरी बार काम कर रही हैं अब देखना ये है कि राजकुमार राव और जाह्नवी की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कितना नोट छापती है.
एक टिप्पणी भेजें