IRCTC Andaman Tour Package: IRCTC ने टूरिस्टों के लिए अंडमान का टूर पैकेज पेश किया है. इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है. इस टूर पैकेज की शुरुआत कोलकाता से होगी.
6 दिन का है अंडमान टूर पैकेज
IRCTC का अंडमान टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. इस टूर पैकेज की शुरुआत 10 अक्टूबर से होगी. अंडमान टूर पैकेज में टूरिस्ट पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक और नील आइलैंड की सैर करेंगे. इस टूर पैकेज में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में होगी. टूर पैकेज में टूरिस्ट कोलकाता से अंडमान की यात्रा करेंगे. टूर पैकेज में टोटल पैक्स 20 हैं. इस टूर पैकेज में टूरिस्टों को ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा.
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है. अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 72,200 रुपये मिलेगा. वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 55,400 रुपये मिलेगा. टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 53,750 रुपये मिलेगा. 5 से 11 साल के बच्चों के साथ टूर पैकेज में यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 46,750 रुपये मिलेगा. वहीं, 2 से 4 साल के बच्चों के साथ टूर पैकेज में यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 43,300 रुपये मिलेगा. इस टूर पैकेज में टूरिस्ट कंफर्ट क्लास में यात्रा करेंगे.
गौरतलब है कि IRCTC टूरिस्टों के लिए देश और विदेश का टूर पैकेज पेश करता रहता है. इन टूर पैकेजों के जरिए टूरिस्ट सस्ते में यात्रा करते हैं और टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलता है. इसके साथ ही आईआरसीटीसी के टूर पैकेजों में टूरिस्टों के रहने व खाने की व्यवस्था भी फ्री होती है.
एक टिप्पणी भेजें