पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में तीसरा मेधा सूची से नामांकन सोमवार तक होगा. इससे पटना एवं नालंदा जिला के अंगीभूत एवं संबद्ध कालेजों में विद्यार्थी अपना नामांकन करा सकते है.
विद्यार्थी अपने सुविधा के अनुसार कराएं नामांकन
डीएसडब्ल्यू प्रो. एके नाग ने बताया कि स्लाइडअप की सुविधा खत्म हो गई, ऐसे में विद्यार्थी को अपने नजदीकी या आवंटित कालेजों में नामांकन ले लेनी चाहिए. वैसे चौथे राउंड को लेकर विचार किया जा रहा है, ऐसा नहीं होने पर सीधे स्पाट राउंड के लिए भी सीटों को खोला जा सकता है.
चार जुलाई से आरंभ हो जाएंगी कक्षाएं
नामांकन कालेजों में चार जुलाई से कक्षाएं आरंभ हो जाएंगी. इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से कालेजों को निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही अगले महीने में विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी. साथ ही मीड सेमेस्टर परीक्षा भी ली जाएगी.
एक टिप्पणी भेजें