- Delhi Election Result 2024: किन-किन विधानसभा क्षेत्रों में रामवीर सिंह बिधूड़ी को मिली जीत? पढ़ें आंकड़े | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 7 जून 2024

Delhi Election Result 2024: किन-किन विधानसभा क्षेत्रों में रामवीर सिंह बिधूड़ी को मिली जीत? पढ़ें आंकड़े



 Lok Sabha Chunav Result 2024: दिल्ली लोकसभा चुनाव के दौरान जिन सीट की सबसे ज्यादा चर्चा रही, उनमें दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट भी शामिल थी. राजधानी के पॉश इलाके वाले इस संसदीय क्षेत्र में भी बीजेपी ने सीटिंग एमपी रमेश बिधूड़ी की टिकट काटकर बदरपुर से विधायक रामबीर सिंह बिधूड़ी को चुनावी मैदान में उतारा था.

वहीं, बीजेपी को मात देने के लिए बनी इंडिया गठबंधन की तरफ से आम आदमी पार्टी ने तुगलकाबाद से विधायक रहे सहीराम पहलवान को मैदान में उतारा था.

दोनों के बीच चुनाव के दौरान कांटे की टक्कर रही, लेकिन दिल्ली की बाकी सीटों की तरह यहां पर भी बीजेपी प्रत्याशी रामबीर सिंह बिधूड़ी ने जीत दर्ज की.

सीएम केजरीवाल के रोड शो से सहम गए थे बिधूड़ी

बीजेपी की यहां से हुई जीत दिल्ली में उनकी चौथी बड़ी जीत है. बीजेपी के बिधूड़ी ने इंडिया गठबंधन के पहलवान को 1 लाख 24 हजार मतों के भारी अंतर से उन्हें धूल चटाई. हालांकि, जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने जेल से निकलने के बाद प्रत्याशी सहीराम पहलवान के लिए रोड शो और सभाएं की और आप के बड़े-बड़े नेताओं ने भी ताबड़तोड़ जनसभाएं और रैलियां की उससे आप प्रत्याशी सहीराम के पक्ष में हवा भी बनती दिखी. इसके बावजूद सहीराम को यहां से हार का मुंह देखना पड़ा.

इन विधानसभाओं में बढ़त से बिधूड़ी को मिली जीत

वह आप के इकलौते ऐसे विधायक रहे जिन्होंने अपने विधानसभा सीट तुगलकाबाद से बिधूड़ी को मात दी. इसके अलावा, उन्होंने दो और विधानसभा क्षेत्रों अंबडेकर नगर और संगम विहार में बिधूड़ी पर बढ़त बनाने में कमायाबी पाई, लेकिन यह बढ़त काफी मामूली रही. एक मात्र तुगलकाबाद में वे 5 हजार से अधिक बढ़त बना सके. जबकि बिधूड़ी ने अपने विधानसभा बदरपुर समेत पालम, बिजवासन और छतरपुर में 25 से 28 हजार की बढ़त हांसिल की जो आखिर में उनकी 1 लाख 24 हजार के भारी मतों से जीत का कारण बनी.

इसके अलावा, महरौली, देवली और कालकाजी विधानसभा भी बिधूड़ी के नाम रही. इस संसदीय क्षेत्र की सभी सीटों को मिलाकर बिधूड़ी को 6 लाख 92 हजार 832 वोट मिले तो सहीराम पहलवान ने 5 लाख 68 हजार 499 वोट प्राप्त करने में सफलता पाई.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...