- Delhi Airport Accident: टर्मिनल-1 आज भी बंद, T-2 और T-3 पर शिफ्ट की गईं उड़ानें, हेल्पलाइन नंबर जारी | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 29 जून 2024

Delhi Airport Accident: टर्मिनल-1 आज भी बंद, T-2 और T-3 पर शिफ्ट की गईं उड़ानें, हेल्पलाइन नंबर जारी



 दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल वन पर हादसे के बाद से फिलहाल बंद रखने का फैसला किया गया है. शुक्रवार (28 जून) सुबह को हुए हादसे के बाद से टर्मिनल-1 से को फ्लाइट प्रस्थान नहीं कर रही है.

पहले इस शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक के लिए बंद किया गया था लेकिन फिर अगले आदेश तक बंद रखने की बात कही गई.

टर्मिनल 2 और 3 पर ट्रांसफर की गईं सभी फ्लाइट्स

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने कल घटना के बाद अगली सूचना तक टर्मिनल 1 से सभी प्रकार की उड़ानों के संचालन को रोक दिया है. आईजीआई हवाई अड्डे का टर्मिनल 1 अभी भी चालू नहीं है जबकि टर्मिनल 2 और 3 पर सामान्य रूप से चल रहा है. वहीं टर्मिनल 1 की सभी फ्लाइट्स को टर्मिनल 2 और 3 पर ट्रांसफर कर दिया गया है.

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

इसके साथ ही किसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट ने हेल्पलाइन नंबर भी दिया है. (डीआईएएल) ने ट्वीट कर कहा, फ्लाइट के उड़ान के सही समय की जानकारी के लिए कृपया हमारी वेबसाइट https://newdelhiairport.in पर जाएं या 01244797300/01246838410 पर कॉल करें. इसके साथ ही इंडिगो और स्पाइसजेट ने भी अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया.

@flyspicejet: 01244983410/01247101600
Website: https://book.spicejet.com/FlightStatus/

@IndiGo6E: 01246173838
Website: https://www.goindigo.in/check-flight-status.html

बता दें कि शुक्रवार को बारिश के बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल वन से दिल दहलाने वाली खबर आई. यहां बेहद अफसोसनाक हादसा हुआ. टर्मिनल वन के बाहर की छत धंस गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 4 लोग जख्मी हुए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर डिपार्चर वाले हिस्से की तरफ शुक्रवार सुबह 5 बजे TEXT OUT छत का ढांचा पोल समेत ढह गया, जिसके नीचे कैब दब गई और कैब ड्राइवर की जान चली गई और चार लोग जख्मी हो गए.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...