लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से बैठकों का दौरा जारी है. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक NDA और INDIA की लगातार मीटिंग हो रही है. आज शाम दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक है. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष और चेयरपर्सन के चुनाव पर मंथन होगा.
-
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से बैठकों का दौरा जारी है. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक NDA और INDIA की लगातार मीटिंग हो रही है. आज शाम दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक है. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष और चेयरपर्सन के चुनाव पर मंथन होगा.
वहीं,कल यानी रविवार को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. कल यानी शुक्रवार को उन्हें एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया था. संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद मोदी राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया. राष्ट्रपति ने मोदी को सरकार बनाने का न्योता दे दिया.
रविवार को मोदी सरकार का शपथग्रहण समारोह है. मोदी के साथ-साथ कुछ बाकी सदस्यों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएगी जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम शाम सात बजकर 15 मिनट पर है. मोदी के शपथ ग्रहण में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे. इसको लेकर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गिए हैं. दिल्ली नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. मोदी सरकार के शपथ ग्रहण से जुड़ी खबरें औरकांग्रेस संसदीय दल की बैठक से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहिए…
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें