CWC Meeting: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज दिल्ली में हुई। सीडब्लूसी की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने एक सुर में राहुल गांधी से लोकसभा नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी संभालने को कहा। इस बार रायबरेली और वायनाड से सांसद चुने गए राहुल गांधी ने कहा कि वो सोचकर बताएंगे।
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के योगदान की सराहना भी की गई और इसको लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया।
- महाराष्ट्र में शुरू हो गया खेला? चाचा के समर्थन में उतरे अजीत पवार, कहा- BJP नेता चंद्रकांत पाटिल को शरद पवार के खिलाफ बयान नहीं देना चाहिए
लोकसभा में विपक्ष का नेता बनेंगे राहुल गांधी?
सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद स्वीकार करने का अनुरोध किया। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वो इस बारे में सोचेंगे...।
रायबरेली या वायनाड कहां से इस्तीफा देंगे राहुल गांधी?
वहीं सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा ने कहा कि राहुल गांधी वायनाड या रायबरेली कौन सी सीट छोड़ेंगे ये अभी तय नहीं हुई है। इस पर राहुल गांधी ही फैसला करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा- "रायबरेली या वायनाड में से उन्हें कौन सी सीट छोड़नी चाहिए, यह पूरी तरह से राहुल गांधी को तय करना है।"
खराब प्रदर्शन की होगी समीक्षा
कार्य समिति की बैठक में उन राज्यों के परिणाम को लेकर भी चर्चा गई जहां पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा- "जिन राज्यों में हमारा प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा है, उनकी समीक्षा के लिए समिति का गठन किया जाएगा। समिति अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगी।"
एक टिप्पणी भेजें