- महाराष्ट्र में 'खेल' की आशंका? शिवसेना का दावा- 'उद्धव गुट के दो सांसद CM एकनाथ शिंदे के संपर्क में...' | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 8 जून 2024

महाराष्ट्र में 'खेल' की आशंका? शिवसेना का दावा- 'उद्धव गुट के दो सांसद CM एकनाथ शिंदे के संपर्क में...'



 Maharashtra News: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र में अटकलों का बाजार गर्म है. कभी अजित पवार (Ajit Pawar) गुट के नेताओं के शरद पवार (Sharad Pawar) के गुट से संपर्क करने की चर्चा चलती तो कभी खबर आती है कि शरद गुट के बड़े नेता अजित गुट में शामिल हो सकते हैं.

अब शिवसेना को लेकर भी ऐसी खबरें चल रही हैं. यहां तक कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के गुट वाली शिवसेना के प्रवक्ता और नवनिर्वाचित सांसद नरेश महस्के (Naresh Mhaske) ने बड़ा दावा किया है.

नरेश महस्के ने कहा, ''उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी से चुनकर आए दो नवनिर्वाचित सांसदों ने एकनाथ शिंदे से संपर्क किया है. वह एनडीए और शिवसेना शिंदे के साथ आना चाहते हैं . वे अपने चुनाव क्षेत्र का विकास चाहते हैं और साथ ही जिस तरह से फ़तवा निकाल कर चुनाव जीता, उस से वे सांसद भी नाराज हैं.'' ऐसा ही दावा पहले उद्धव ठाकरे गुट की ओऱ से किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि शिंदे गुट के छह विधायक उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं. माना जा रहा है कि वे शिवसेना-यूबीटी के साथ जा सकते हैं.

MVA का महाराष्ट्र में शानदार प्रदर्शन
यह सारी अटकलें तब शुरू हुई हैं जब महाविकास अघाड़ी ने महाराष्ट्र की 31 सीटें जीत ली हैं. कांग्रेस ने 13, एनसीपी-एसपी ने 8 और शिवसेना-यूबीटी ने 9 सीटें जीती हैं. जबकि बीजेपी 9, एनसीपी एक और शिवसेना सात सीटें जीत पाई है. यह महाराष्ट्र में एनडीए को मिला बड़ा झटका है जिसने 2019 के लोकसभा चुनाव में 40 से ज्यादा सीटें जीती थीं.

जयंत पाटिल को लेकर भी अटकलें
दूसरी तरफ, एनसीपी में भी हलचल तेज है. एनसीपी नेता धर्मराव बाबा आत्राम ने दावा किया है कि शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल हमारे साथ आ सकते हैं. जबकि जंयत पाटिल ने खुद ये दावा किया था कि अजित पवार की एनसीपी के कई विधायक शरद पवार गुट के संपर्क में हैं.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...