- कैबिनेट बंटवारे के बीच चिराग पासवान के नाम भी होगा एक मंत्री पद, पहले ही मिल चुका है आश्वासन | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 5 जून 2024

कैबिनेट बंटवारे के बीच चिराग पासवान के नाम भी होगा एक मंत्री पद, पहले ही मिल चुका है आश्वासन

 


Lok Sabha Election Result : लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब राजनीतिक पार्टियों में सरकार बनाने के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इस लोकसभा चुनाव में चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार किंग मेकर बनकर उभरे हैं, जिनपर हर किसी की नजर है.

बहुमत के आंकड़े से चूकने वाली बीजेपी ने बुधवार को चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के साथ बैठक की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. ऐसी खबरें हैं कि सरकार में बनाने के लिए बीजेपी अपने सहयोगी नेताओं को बड़े मंत्रालय का ऑफर दिया है. एनडीए टीम का हिस्सा रही चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) या LJPRV ने बिहार में 5 सीटों पर जीत दर्ज की, ऐसे में चिराग पासवान को भी मंत्री पद मिलने की आशंका जताई जा रही है.

चिराग पासवान से किया गया था एक सीट का वादा

मामले से जुड़े लोगों के हवाले से HT ने बताया कि नीतीश कुमार कम से कम 4 से 5 कैबिनेट पद चाहते हैं. चुनाव नतीजों से पहले JDU को कम से कम तीन कैबिनेट पद और एक राज्य मंत्री (Mos) देने का वादा किया गया था. नाम न बताने की शर्त पर JDU के एक नेता ने कहा, 'पार्टी अब बेहतर सौदेबाजी की स्थिति में है. हमें कम से कम चार कैबिनेट पद मिलने की उम्मीद है. एक और राज्य मंत्री पद मांगा जा सकता है.' मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चिराग पासवान को पहले ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक जगह का आश्वासन दिया गया था, अब उन्हें एक राज्य मंत्री पद भी मिलने की उम्मीद है. एलजेपी-आरवी के एक पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'हमें एक सीट का आश्वासन दिया गया है, एक राज्य मंत्री एक बड़ा बोनस होगा.'

चिराग ने बताया था खुद को पीएम मोदी का 'हनुमान'

खुद को मोदी का 'हनुमान' बताने वाले चिराग पासवान ने एलजेपी-आरवी द्वारा लड़ी गई सभी पांच सीटों पर जीत के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने अपने एक एक्स पोस्ट में लिखा, 'बिहार के लोगों ने हमारी पार्टी पर भरोसा किया है और हमें जनादेश दिया है… हम अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का वादा करते हैं. मोदी ने एक सांसद (संसद सदस्य) वाली पार्टी में अपना विश्वास दिखाया और हमें पांच सीटें दीं और हमने उनमें से सभी पर जीत हासिल की.' जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि बीजेपी बहुमत के आंकड़े के चूक गई है और उसे सरकार बनाने के लिए सहयोगी दलों की जरूरत है. 543 सदस्यीय लोकसभा में एनडीए बहुमत के आंकड़े (272) से काफी ऊपर है. 2014 के बाद पहली बार बीजेपी आधे के आंकड़े से पीछे रह गई है. इंडिया गठबंधन ने 233 सीटें जीतीं.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...