दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को गुरुवार को लोक नायक अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है। आतिशी को अनशन के बाद हालत बिगड़ने के बाद दो दिन पहले भर्ती करवाया गया था।
अस्पताल से घर पहुंचने के बाद जल मंत्री आतिशी की हालत अभी पहले से काफी बेहतर है।
बता दें दिल्ली में पिछले दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के बीच हो राजधानी के लोग पानी की किल्लत झेल रहे थे। दिल्ली सरकार लगातार पड़ोसी राज्यों से अतिरिक्त पानी की मांग कर रही थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई़। जिसके बाद वह हरियाणा से यमुना के पानी में दिल्ली के हिस्से के पानी को सुरक्षित करने के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी।
भूख हड़ताल के पांचवे दिन आतिशी की हालत बिगड़ी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और गुरुवार की सुबह उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था लेकिन पूरी तरह से ठीक होने तक उन्हें कुछ दिनों तक डाक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी।
गौरतल है कि आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने राजधानी में जल संकट के जवाब में 21 जून को अपनी भूख हड़ताल शुरू की थी, उन्होंने हरियाणा पर दिल्ली के हिस्से का पूरा पानी न देने का आरोप लगाया था, जबकि पड़ोसी राज्य ने इस दावे को नकार दिया है। हड़ताल के दौरान उनका शुगर लेवल काफी गिर गया, जिसके कारण उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती होना पड़ा, जिसके बाद उन्हें सामान्य वार्ड में भेज दिया गया।
दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (आप) को आतिशी की मांग के लिए उसके भारतीय ब्लॉक सहयोगियों समाजवादी पार्टी (सपा), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और सीपीआई (एम) से समर्थन मिला। अखिलेश यादव, वृंदा करात समेत अन्य कई दिग्गज नेता आतिशी से मिलने अस्पताल भी पहुंचे थे।
एक टिप्पणी भेजें