सोशल मीडिया पर चैट करते- करते उत्तर प्रदेश का एक युवक पाकिस्तानी लड़की को दिल दे बैठा। जनाब ने लड़की से पाकिस्तानी आकर मिलने का वादा भी कर दिया। अपने वादे को पूरा करने के लिए जुनैल (20 वर्ष) भारत-पाकिस्तान सीमा पर फाजिल्का पहुंच गया।
-
सोशल मीडिया पर चैट करते- करते उत्तर प्रदेश का एक युवक पाकिस्तानी लड़की को दिल दे बैठा। जनाब ने लड़की से पाकिस्तानी आकर मिलने का वादा भी कर दिया। अपने वादे को पूरा करने के लिए जुनैल (20 वर्ष) भारत-पाकिस्तान सीमा पर फाजिल्का पहुंच गया।
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है। अभी बठिंडा के कोटफत्ता में रहता है और यहीं कबाड़ का काम करता है। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती पाकिस्तान की एक युवती से हो गई। दोनों दिन में कई बार लंबी लंबी चैट करने लगे। इसके बाद चैट कॉल में बदलीं और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।
जुनैल ने युवती से पाकिस्तान आकर मिलने का वादा कर दिया। वादे को पूरा करने के लिए युवक कुछ दिन पहले घर पर बहाना लगाकर पाकिस्तान की ओर चल दिया। फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर आ पहुंचा। यहां सोमवार को रात के समय युवक को तारबंदी पार करते समय बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि युवक के घरवालों से संपर्क किया जा रहा है ताकि उसके बारे में और जानकारी हासिल की जा सके। पुलिस घरवालों से यह जानना चाहते है कि युवक कितने दिन से युवती से बात कर रहा था। घर पर क्या कह कर निकला था। फिलहाल युवक पुलिस की गिरफ्त में है।
पहले भी चर्चा में रहे हैं प्यार के किस्से
पबजी गेम से एक-दूसरे के प्यार में पड़े सीमा व सचिन की कहानी भारत ही नहीं, विदेश में भी खूब चर्चा में रही। सरहद पार कर पाकिस्तान से चार बच्चों को लेकर ग्रेटर नोएडा पहुंची सीमा ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इससे पहले इकरा नाम की लड़की लूडो खेलने के दौरान भारतीय युवक बैंगलुरू निवासी मुलायम सिंह के प्यार में पड़कर सरहद पार कर भारत आ चुकी है।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें