Akhilesh Yadav Birthday: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव का 1 जुलाई को जन्मदिन है. ऐसे में सपा दफ्तर अभी से जन्मदिन की बधाईयों के होर्डिंग्स और पोस्टरों से पट गया है.
समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित दफ्तर के आगे जो पोस्टर लगा हैं उसमें अखिलेश यादव की बड़ी सी तस्वीर लगी हुई है. वहीं ऊपर की ओर सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और डिंपल यादव की तस्वीरें हैं. इस होर्डिंग पर लिखा है- 'देश के भावी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आप हैं..विश्वास है..'
सपा दफ्तर के आगे लगे होर्डिंग
सपा दफ्तर के आगे ये होर्डिंग सपा नेता मंजीत यादव ने लगाया है. सपा अक्सर ही इस तरह की होर्डिग्स को लेकर सुर्खियों में रहता है. कई बार इन पोस्टरों पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की इच्छाओं का जिक्र रहता है. ये पहली बार नहीं है जब सपा के अंदर से अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बनने की बात की गई हो. इंडिया गठबंधन बनने के बाद से कई बार सपा कार्यकर्ता इस तरह की इच्छा जता चुके हैं.
लोकसभा चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी ने अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. सपा ने 37 सीटों पर जीत हासिल की हैं, जिसके बाद सपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय जनता पार्टी और दूसरे नंबर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नाम है. इस बड़ी जीत के बाद सपा कार्यकर्ताओं में भी ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके बाद अब सपा कार्यकर्ता भी अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनने की कामना कर रहे हैं.
एक टिप्पणी भेजें