जिले में पकरीबरमा थाने के ज्यूंरी गांव में विछिप्त बालिका के साथ 6 महीने तक बलात्कार कर गर्भवती बना देने वाले कुकर्मी को पुलिस ने रविवार को झारखंड के कोडरमा से गिरफ्तार कर लिया है।
-
जिले में पकरीबरमा थाने के ज्यूंरी गांव में विछिप्त बालिका के साथ 6 महीने तक बलात्कार कर गर्भवती बना देने वाले कुकर्मी को पुलिस ने रविवार को झारखंड के कोडरमा से गिरफ्तार कर लिया है।
पकरीबरामां के थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि ज्यूरी गांव के बुजुर्ग ने थाने में लिखित आवेदन देकर बताया कि उनकी विछिप्त नाबालिग नतिनी के साथ गांव के ही युवक शिवनंदन यादव उर्फ चुटर यादव 6 महीने से बलात्कार कर रहा था । जब उनकी नतनी गर्भवती हो गई, तब इसकी जानकारी परिवार को हुई।
थाने में दी गई आवेदन के आधार पर पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिक दर्ज कर वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर फरार कुकर्मी को झारखंड के कोडरमा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि सूचना दिए जाने के 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस घटना के बाद गांव में भी तनाव व्याप्त है। थाना प्रभारी ने बताया कि स्पीडी ट्रायल कर को करने को सजा दिलाई जाएगी।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें