- बेटी ने ममेरे भाई संग मिल मां-भाई को मार डाला; शादी का बना रहे थे दबाव, पहनावे पर भी टोकते थे | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 25 जून 2024

बेटी ने ममेरे भाई संग मिल मां-भाई को मार डाला; शादी का बना रहे थे दबाव, पहनावे पर भी टोकते थे

 


रियाणा के यमुनानगर में मां व भाई की हत्या कराने वाली काजल इसी साल 13 मई को 27 साल की हुई थी। उसकी मां मीना व छोटा भाई राहुल शादी करने का दबाव काजल पर बना रहे थे। काजल को यह सब पसंद नहीं था।

वह आजाद रहते हुए अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना चाहती थी। वह लड़के की तरह अपनी दबंग जिंदगी जीती थी।

हमेशा टी-शर्ट, जेंट्स कमीज, जींस ही पहनती थी। यह बात मां व भाई को पसंद नहीं आई तो काजल ने अपने ममेरे भाई विश्वकर्मा मोहल्ला के 18 वर्षीय कृष के साथ मिलकर दोनों को हमेशा के लिए अपने रास्ते से हटा दिया। काजल ने कृष को लालच दिया था कि दोनों की हत्या करने के बदले उसे न केवल नानी का घर मिल जाएगा बल्कि वह उसे 50 हजार रुपये अलग से देगी।



कृष उसकी बातों में आ गया और इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे दिया। थाना शहर यमुनानगर पुलिस ने काजल को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं कृष को भी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल काजल की नानी बबली का शांति कॉलोनी में घर है। काजल के एक मामा जयप्रकाश व उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। कृष इन्हीं का बेटा है। दूसरा मामा शिवम अलग रहता है।



कृष काफी समय से अपने चाचा शिवम के साथ ही रहता है। बबली की मीना के अलावा एक अन्य लड़की किरण है, जो शादीशुदा है। बबली ने अपनी मौत से पहले अपने घर का वारिस काजल की मां मीना को बना दिया था। कृष इस बात की रंजिश रखता था कि बबली ने घर का वारिस मीना को बना दिया। उसे इस बात का डर था कि मीना इस घर को अपने नाम न करवा ले।



वहीं घर का वारिस बनाए जाने से शिवम व किरण भी नाराज थे। इसलिए दोनों की मीना से बोलचाल बंद थी। उधर पिछले साल काजल भी घर से कहीं चली गई थी। कुछ समय बाद वह लौट आई थी। काजल की बढ़ती उम्र को देख कर मां व भाई उस पर शादी करने का दबाव बना रहे थे, जबकि वह मना कर देती थी। साथ ही उन्हें काजल का पहनावा बिल्कुल भी पसंद नहीं था। वह हमेशा उसे टोकते थे।



यह काजल को बिल्कुल भी पसंद नहीं था। वहीं काजल भाई राहुल का रिश्ता भी अपनी एक सहेली से ही कराना चाह रही थी कि कोई अन्य लड़की उसके साथ ज्यादा हस्तक्षेप न करे। काजल मां व भाई से अलग घर के ऊपर बने कमरे में अकेली रहती थी। इंस्टाग्राम पर काजल ने वीआईपी नवाब के नाम से आईडी बना रखी है। इस पर काजल के जितने भी वीडियो अपलोड हैं उन सब में उसने लड़कों की तरह ही कपड़े पहने हुए हैं। वहीं सोमवार को मीना व राहुल के शवों का पोस्टमार्टम पुलिस ने कराया। पोस्टमार्टम हाउस पर शव लेने के लिए मीना का भाई शिवम व बहन किरण पहुंची थी।



कृष ने गला घोंटा, काजल ने पकड़े पांव
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि काजल व कृष ने हत्या की योजना पहले ही बना ली थी। काजल ने रविवार सुबह कृष को घर में बुलाया। उन्होंने पहले मीना को मारा। उसके सिर पर किसी चीज से वार किया। इसके बाद कृष ने कपड़े से उसका गला घोंट दिया। वहीं काजल ने मां के पांव पकड़ रखे थे। तभी बाहर से भाई राहुल भी आ गया। इससे पहले की राहुल कुछ समझ पाता कृष ने उसके सिर पर वार किया और फिर गला घोंट दिया। काजल ने उसके पांव दबाकर रखे। इसके बाद दोनों ने घर में रखा सामान जमीन पर बिखेर कर लूट व हत्या दिखाना चाहा। हत्या के बाद कृष निकल गया और काजल घर में ही बैठी रही। काजल दोपहर को बाजार चली गई। साथ ही वह अपनी मां का मोबाइल भी लेकर गई। मां के मोबाइल से उसने अपने पास जूस लाने का मैसेज किया, ताकि पुलिस को लगे की यह मैसेज घर से काजल को किया गया था।

मीना व राहुल की हत्या काजल ने अपने ममेरे भाई कृष के साथ मिलकर करवाई है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। काजल को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। मीना व राहुल के शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि हत्या से पहले उन्हें जहर या बेहोशी की दवा तो नहीं दी गई थी। -जगदीश चंद्र, थाना प्रभारी शहर यमुनानगर।


एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...