नीट-यूजी परीक्षा में अनियमितता के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुजरात के गोधरा के एक निजी विद्यालय के मालिक दीक्षित पटेल को गिरफ्तार किया है। दीक्षित पटेल पर नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितता में शामिल होने का आरोप है।
दीक्षित पटेल को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया
दीक्षित पटेल जय जलाराम स्कूल के मालिक हैं, जो कि पंचमहाल जिले के गोधरा के पास स्थित है। इस स्कूल में भी नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन हुआ था। दीक्षित पटेल को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। सरकारी वकील राकेश ठाकोर का कहना है कि दीक्षित पटेल को रिमांड पर लेने के लिए सीबीआई उन्हें अहमदाबाद ले गई है। राकेश ठाकोर ने कहा, 'गुजरात सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। दीक्षित पटेल को रिमांड पर लेने के लिए अहमदाबाद स्थित अदालत में ले जाया जाएगा।'
छात्रों से पैसे लेकर नीट परीक्षा पास कराने का गोरखधंधा
इससे पहले नीट-यूजी परीक्षा में अनियमितता के मामले में सीबीआई ने 27 जून को दीक्षित पटेल से पूछताछ की थी। सीबीआई ने कुछ छात्रों के परिजनों के भी बयान दर्ज किए। इस मामले में जय जलाराम स्कूल के प्रिंसिपल और एक शिक्षक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आपको बता दें कि नीट में गड़बड़ी करने के आरोप में गुजरात से पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक, छात्रों से पैसे लेकर नीट परीक्षा पास कराने का गोरखधंधा चल रहा था।
जय जलाराम स्कूल में भी था परीक्षा का केंद्र
पांच मई को देशभर में नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन किया गया था। जय जलाराम स्कूल में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। दीक्षित पटेल पर आरोप है कि उन्होंने परीक्षा में पास होने में मदद करने के लिए अभ्यर्थियों से 10 लाख रुपये की मांग की थी। नीट-यूजी परीक्षा में अनियमितताओं के आरोप में गुजरात से अब कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें