UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है. उन्हें अब चौथी बार सेवा विस्तार नहीं मिला है, जिसके बाद अब यूपी को नया मुख्य सचिव मिल गया है.
मनोज कुमार सिंह यूपी के नए मुख्य सचिव होंगे. मनोज कुमार सिंह 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं, दुर्गा शंकर मिश्रा को चौथी बार नहीं सेवा विस्तार नहीं मिलने के बाद अब मनोज कुमार सिंह को जिम्मेदारी मिली है. सूत्रों के मुताबिक मनोज कुमार सिंह दोपहर में मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं.
सूत्रों की मानें तो दुर्गा शंकर मिश्र को सेवा विस्तार देने के लिए केंद्र को पत्र नहीं भेजा गया था. वरिष्ठ आईएएस मनोज कुमार सिंह पास मौजूदा समय में कई अहम विभागों की जिम्मेदारी है. शासन की कई योजनाओं को जमीन पर उतारने में उनकी अहम भूमिका रही है.
इन विभागों की है जिम्मेदारी
इस समय में मनोज कुमार के पास आईआईडीसी, एपीसी और अपर मुख्य सचिव पंचायती राज, सीईओ यूपीडा जैसे कई अहम पदों की जिम्मेदारी है. इसके अलावा भारत सरकार में सचिव पद पर तैनात अरूण सिंघल की चर्चा भी तेज है. ज्ञात हो कि दुर्गा शंकर मिश्र वर्ष 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. दिसंबर 2021 में सेवानिवृत्त होने से ठीक पहले उन्हें सेवा विस्तार देते हुए उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया था.
इसके बाद दिसंबर 2022 में उन्हें दोबारा एक साल का सेवा विस्तार मिला. दिसंबर 2023 में जब उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था, तब भी उन्हें लोकसभा चुनावों के मद्देनजर छह माह का सेवा विस्तार दिया गया था. लेकिन अब रविवार को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसके अलावा 1988 बैच की आईएएस अफसर राधा एस चौहान रविवार को सेवानिवृत हो जाएंगी.
एक टिप्पणी भेजें