जिला पुलिस टीम ने अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधी को चोरी के स्कार्पियो और हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त सफलता एसपी कांतेश कुमार मिश्र को मिली जानकारी के आलोक में हुई है।
जिला पुलिस टीम ने अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधी को चोरी के स्कार्पियो और हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त सफलता एसपी कांतेश कुमार मिश्र को मिली जानकारी के आलोक में हुई है।
गिरफ्तार अपराधियों में सहरेयार अंसारी,चांद आलम,आकाश कुमार व राजा कुमार सभी थाना तुरकौलिया जबकि अमित कुमार,थाना बैरगनिया जिला सीतामढी शामिल है। इनके पास से 1 देशी पिस्टल,चार कारतूस,एक चोरी का स्काॅर्पियो बरामद किया गया है।गिरफ्तार अपराधियो से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें