इस बार के चुनाव में कई रोचक मुकाबले भी देखने को मिले. महाराष्ट्र में चाचा का साथ नहीं मिला तो अजित पवार अपनी पत्नी की सीट बचाने में भी नाकाम रहे. वहीं ओडिशा से एक रोचक मामला सामने आया है.
-
इस बार के चुनाव में कई रोचक मुकाबले भी देखने को मिले. महाराष्ट्र में चाचा का साथ नहीं मिला तो अजित पवार अपनी पत्नी की सीट बचाने में भी नाकाम रहे. वहीं ओडिशा से एक रोचक मामला सामने आया है.
मामला ओडिशा का है. यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भक्त चरण दास नरला विधानसभा सीट से मैदान में थे. उन्हें बीजू जनता दल की मनोरमा मोहंती ने 5,205 मतों से हरा दिया. जबकि भक्त चरण दास के बेटे सागर चरण दास भवानीपटना विधानसभा सीट से विजयी रहे. कांग्रेस उम्मीदवार सागर ने बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप्त कुमार नाइक को 13,741 मतों से हरा दिया. नतीजों के बाद इन दोनों सीटों की खूब चर्चा हो रही है.
चुनाव आयोग की ओर से देर रात जारी आंकड़ों के अनुसार, भाजपा ने यहां 78 सीटों पर जीत दर्ज की है, या आगे चल रही है. जबकि सत्ताधारी बीजद को 51 सीटों पर सफलता मिली है. कांग्रेस यहां 14 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रही है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बोलांगीर जिले में कांटाबंजी विधानसभा सीट पर भाजपा के लक्ष्मण बेग से 14,299 मतों पीछे चल रहे हैं. हालांकि, गंजाम जिले की हिंजिली सीट पर वे बीजेपी प्रत्याशी शिशिर कुमार मिश्रा से 4,649 मतों के अंतर से आगे हैं.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें