- 9 साल में नहीं दी 1 भी फ्लॉप, बॉक्स ऑफिस पर छापे 2500 करोड़, लेकिन... | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 4 जून 2024

9 साल में नहीं दी 1 भी फ्लॉप, बॉक्स ऑफिस पर छापे 2500 करोड़, लेकिन...

 


ई दिल्ली. साउथ सिनेमा में एक से एक हाईएस्ट पेड सुपरस्टार्स हैं. किसी की फीस 100 करोड़ है, तो किसी की 200 करोड़. अब एक सुपरस्टार ने इतनी ज्यादा फीस डिमांड कर दी है कि उन्हें अपनी अगली मूवी के लिए प्रोड्यूसर नहीं मिल रहा है.

हम जिस सुपरस्टार की बात कर रहे हैं उनका नाम है थलापति विजय. (फोटो साभार: IMDb)


थलापति विजय तमिल सिनेमा में बहुत बड़ा नाम है. उन्होंने साल 2015 के बाद अपनी फिल्मों से ऐसा गदर मचाया कि बॉक्स ऑफिस पर 2500 करोड़ की बारिश हो गई. 'थेरी', 'भैरवा', 'मर्सल', 'सरकार', 'बिजिल', 'मास्टर', 'बीस्ट', 'वरिसु' और 'लियो' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं. (फोटो साभार: IMDb)


पिछले साल रिलीज हुई 'लियो' ने ही दुनियाभर में 600 करोड़ की बंपर कमाई की थी और तमिल सिनेमा की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म साबित हुई थी. इन दिनों थलापति विजय अपनी अपकमिंग फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद वह 69वीं फिल्म टेंटेटिव टाइटल 'थलापति 69' में नजर आएंगे, लेकिन इस मूवी को लेकर एक पेंच फंस गया है. (फोटो साभार: IMDb)


'थलापति 69' थलापति विजय की आखिरी फिल्म होगी. इसके बाद वह फुल टाइम राजनीति में अपनी किस्मत आजमाएंगे. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी पॉलिटिकल पार्टी Tamilaga Vettri Kazhagam का ऐलान किया है, लेकिन राजनीति में जाने से पहले वह अपनी आखिरी फिल्म को कंप्लीट करना चाहते हैं. (फोटो साभार: IMDb)


कोईमोई ने एक रिपोर्ट में बताया कि थलापति विजय ने अपनी आखिरी फिल्म 'थलापति 69' के लिए 250 करोड़ फीस की डिमांड की है और साथ ही वह चाहते हैं कि मूवी को एच विनोथ डायरेक्ट करें. लेकिन थलापति विजय की इन शर्तों को प्रोड्यूसर DVV Danayya ने मानने से इनकार कर दिया और प्रोजेक्ट से अपने हाथ खींच लिए. (फोटो साभार: IMDb)


प्रोड्यूसर का मानना है कि एच विनोथ साउथ सिनेमा में इतने बड़े ब्रैंड नहीं हैं कि वह अपने दम पर किसी बिग बजट की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिटर्न दिलवा सकें. 'थलापति 69' को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है कि अभी तक किसी भी प्रोड्यूसर ने फिल्म के लिए हामी नहीं भरी है. (फोटो साभार: IMDb)


ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक, केवीएन प्रोडक्शंस के साथ थलापति विजय की टीम की बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है. यह पता चला है कि मेकर्स एच विनोथ की काबिलियत को लेकर सुनिश्चित नहीं है और उन्हें थलपति विजय की 250 करोड़ फीस भी बहुत अधिक लग रही है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...