उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से तीन तलाक का एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहाँ पीड़िता ने अपने शौहर पर 8 निकाह करने व खुद को जिस्मफरोशी करने के लिए बाध्य करने का आरोप लगाया है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला मुरादाबाद जिले के अंतर्गत आने वाले थानाक्षेत्र मझोला का है। यहाँ शुक्रवार को एक पीड़िता ने अपने शौहर सलीम के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। लिखित शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि 6 वर्ष पूर्व उसका निकाह मुरादाबाद के ही कटघर क्षेत्र में रहने वाले सलीम से हुआ था। निकाह के बाद महिला को पता चला कि उस से पहले भी सलीम 7 महिलाओं के साथ निकाह कर चुका था। 8वाँ निकाह उसने धोखाधड़ी और जालसाजी से किया था। निकाह के थोड़े दिनों बाद से ही सलीम अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। अपने अम्मी-अब्बू की गरीबी को देखते हुए पीड़िता सबकुछ सहन करती रही।
तहरीर में पीड़िता ने बताया है कि सलीम को शराब पीने और जुआ खेलने की आदत है। उसने अपनी बीवी को जिस्मफरोशी के धंधे भी भी धकेलने का प्रयास किया। बाहरी लड़कों को बुला कर सलीम पीड़िता को उनके सामने परोस देता था। पीड़िता का दावा है कि, लड़कियों से निकाह कर, उन्हें बेच देना सलीम का पेशा है। यही नहीं आरोपी अपनी बीवी को आगे करके पड़ोसियों पर झूठी FIR दर्ज करवाना चाहता था, ताकि वो पड़ोसियों को धमकाकर उनसे पैसों की उगाही कर सके। जब महिला ने ऐसा करने से इंकार किया, तो आरोपी ने उसे बुरी तरह पीटा।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि 5 अगस्त 2023 को सलीम ने उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। बेखदल और बेसहारा होने के बाद पीड़िता मुरादाबाद में ही रह रही अपनी मामी के घर पहुँची और जैसे-तैसे वहाँ दिन काटने लगी। 17 मई 2024 (शुक्रवार) को जब पीड़िता अपनी मामी के घर मौजूद थी, तभी उसका शौहर सलीम अपने भाई गुड्डू और बहनोई नईम के साथ वहाँ आ पहुंचा। सभी के हाथों में तमंचे थे। सभी आरोपियों ने घर में घुस कर पीड़िता को गंदी-गंदी गालियाँ दीं और उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगे।
जब महिला ने उनके साथ जाने से इंकार किया, तो सलीम, गुड्डू और नईम द्वारा उसे बेरहमी से पीटा गया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा, होने लगे तो आरोपी वहां से चले गए। जाते-जाते उन्होंने पीड़िता पर तेजाब डालने की धमकी भी दी। पीड़िता ने आरोपितों पर सख्त कार्रवाई करने की माँग की है। इस शिकायत पर पुलिस ने सलीम, गुड्डू और नईम को आरोपी बनाते हुए FIR दर्ज कर ली है। इन सभी पर IPC की धारा 498- A, 323, 504 और 506 के साथ तीन तलाक 2019 अधिनियम की धारा 3/4 के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस फ़िलहाल मामले की जाँच कर रही है, अभी गिरफ़्तारी की कोई खबर नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें