सरकार सभी वर्ग के लिए कुछ न कुछ योजनाएं पेश करती रहती है, जिससे गरीब से लेकर मिडिल क्लास फैमिली इसका लाभ उठा सकें. ऐसे ही एक स्कीम की बात करें तो पोस्ट ऑफिस की ओर से ऑफर किया जाता है.
यह सरकारी योजना पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट (Post Office TD) है, जो स्मॉल सेविंग स्कीम के तहत संचालित किया जाता है. इस योजना की खास बात है कि इसमें एकमुश्त पैसा लगा सकते हैं, जिसमें समय-समय पर ब्याज जुड़ता रहता है. इस योजना को पोस्ट ऑफिस FD भी कहा जाता है. टाइम डिपॉजिट के तहत चार तरह का टेन्योर पेश किया जाता है.
किस टेन्योर पर कितना ब्याज?
- Post Office टाइम डिपॉजिट के तहत 1 साल के टेन्योर के लिए 6.9% का ब्याज दिया जाता है.
- दो साल के Time Deposit टेन्योर के लिए 7.0% का ब्याज दिया जाता है.
- 3 साल टेन्योर के टाइम डिपॉजिट ब्याज 7.1% दिया जाता है.
- पोस्ट ऑफिस 5 साल के लिए टाइम डिपॉजिट योजना पेश करता है, जिसके तहत ब्याज 7.5% है.
एक साथ 3 लोग खुलवा सकते हैं खाता
Post Office TD के तहत सिंगल और ज्चाइंट में 3 लोग अकाउंट ओपेन कर सकते हैं. इस योजना में 100 के गुणांक में 1000 रुपये का कम से कम निवेश कर सकते हैं. अधिकतम अमाउंट की कोई सीमा नहीं है. पांच साल टेन्योर के तहत इस योजना में इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये सालाना छूट दिया जाता है. छह महीने से पहले आप इस योजना के तहत पैसा निकाल नहीं सकते हैं.
सिर्फ ब्याज से होगी 4.5 लाख की कमाई
अगर आप इस योजना के तहत हर दिन 2,778 रुपये बचाकर एक साल बाद कम से कम 10 लाख रुपये एकमुश्त निवेश करते हैं तो 5 साल में सिर्फ ब्याज से 4,49,948 रुपये की कमाई होगी. वहीं पांच साल में कुल अमाउंट 14,49,948 रुपये होगा.
एक टिप्पणी भेजें