शनिवार, 8 जून 2024
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित छिड़वा भादी गांव में शुक्रवार देर रात सोशल साइड इंस्टाग्राम पर मुख्यमंत्री योगी को लेकर हुई टिप्पणी मामले में दो पक्ष भिड़ गये।जमकर चले लाठी-डंडे पत्थरबाजी में 12 लोग घायल हो गये। इनमें छह लोगों की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।इस मामले में शनिवार को भादी शाहगंत निवासी विपिन कनौजिया ने प्रभारी निरीक्षक को पत्र दिया। इसमें बताया कि शुक्रवार की रात वह खाना खाकर बाहर टहल रहा था, तभी भदी निवासी शाहबाज और करीम उनके पास पहुंचे। इस दौरान किसी बात को लेकर झगड़ते हुए भाजपा और मोदी-योगी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए रॉड और लाठी डंडे से प्रहार शुरू कर दिया। इसमें वह बेहोश हो गया। बीच बचाव करने पहुंचे अमन को पहले से घात लगाकर बैठे मोबिन मारने-पीटने लगा। इसी दौरान अन्य पक्ष के लोग भी आ गये और दोनों पक्षों में मारपीट, पथराव और लाठी डंडे चलने से दोनों पक्षों से 12 लोग घायल हो गये हैं। इसमें एक व्यक्ति का सिर भी फट गया। विपिन ने प्रार्थना पत्र में अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं। दोनों पक्षों की ओर से बयान दर्ज कराया जाएगा। दोनों पक्षों की बातें सुनकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें